April 24, 2024 9:51 pm

swatantraindialive7

मध्यप्रदेश में आठ रैलियों को संबोधित करेंगी मायावती, यूपी की सीमा से सटे जिलों पर बसपा का प्रभाव

मध्यप्रदेश में आठ रैलियों को संबोधित करेंगी मायावती, यूपी की सीमा से सटे जिलों पर बसपा का प्रभाव

भोपाल . बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियां करेंगी। जानकारी के अऩुसार मायावती मध्यप्रदेश में करीब आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। मायवाती का फोकस मध्यप्रदेश के उन जिलों में होगा जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश से सटा है। प्रदेश की करीब 40 ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां बसपा का प्रभाव है। मायावती का फोकस इन्हीं सीटों पर होगा। कांग्रेस के साथ गठबंधन से इंकार करने के बाद बहुजन समाज पार्टी मध्यप्रदेश में अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने के पीछे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को बताया था। उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह जैसे लोग नहीं चाहते हैं कि मध्यप्रदेश में बसपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो।

आठ रैलियों को संबोधित करेंगी मायावती: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम बनाया गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती महाकौशल, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र पर रैलियां करेंगी। 20 नवंबर को वह बालाघाट और भोपाल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। 21 को मुरैना, भिंड, 22 को शिवपुरी, पथरिया व दमोह एवं 23 नवंबर को सिंगरोली और रीवा जिले में उनकी चुनावी सभाओं की तैयारी की योजना बनाई गई है।

265 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post