April 20, 2024 4:04 pm

swatantraindialive7

मैनाटांड़-चिउटहा में भू-माफिया-अपराधी जिला प्रशासन और नीतीश-मोदी की सरकार के मिलीभगत के जरिए गरीबों के कब्जे की भूमि की लूट,और गरीबो को विस्थापित करने के खिलाफ

मैनाटांड़-चिउटहा में भू-माफिया-अपराधी जिला प्रशासन और नीतीश-मोदी की सरकार के मिलीभगत के जरिए गरीबों के कब्जे की भूमि की लूट,और गरीबो को विस्थापित करने के खिलाफ

बिहार विधानसभा के अंदर माले विधायक उठाएंगे भूमि लूट और जमीन से गरीबो के विस्थापन का सवाल*
*2 दिसम्बर 2018 को भाकपा माले चिउटहा में करेगी भूमि अधिकार प्रतिरोध सभा का आयोजन*
● *सभा को सम्बोधित करेगे माले विधायक सत्यदेव राम* _बेतिया,भाकपा माले की 15-16 नवम्बर 2018 को नरकटियागंज पार्टी कार्यालय में जिला कमेटी की बैठक संपन्न हुई, बैठक में राज्य सचिव का0 कुणाल उपस्थित थे प्रदेश व जिला के राजनीतिक हालातो को देखते हुए बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश मे जब से चाय वाले पीएम बने है, तब से बिहार सहित पूरे भारत में बेलगाम भूमि लूटऔर भोजन लूट जारी है, खासकर बिहार के प0 चंपारण में भूमि लूट का केंद्र बना हुआ है,भाजपा- जदयू की सरकार में अंचल कार्यालय से लेकर जिला समाहर्ता कार्यालय तक फर्जी कागजातों को बनाने में और भूमि लुटेरों के पक्ष में कार्यरत है, उस फर्जी कागजात के आधार पर न्यायालय की आंख में धूल झोंक कर चम्पारण की लाखो एकड़ वास-आवास और खेती की जमीन की लूट हो रही है, चंपारण में ताजा भूमि लूट का प्रकरण मैनाटांड़ के चिउटहा गांव में सामने हैं जहां 200 एकड़ जमीन जो 19 फर्जी नामों पर खतियान में दर्ज है यानी उस नाम का कोई व्यक्ति नही है,उस जमीन पर 343 मुसहर और गरीब परिवारों द्वारा 35 वर्षों से खेती बारी की जा रही है,इस बेनामी जमीन के कागजात गरीबो दिया जाय सैकड़ो बार जिला प्रसासन से लेकर राज्य सरकारों से मांग करते रहे है मगर सरकार ने अभी तक गरीबो को कागज नही दिया,इस 200 एकड़ जमीन में तैयार धान की फसल तैयार है, मगर इस साल अपराधीयो और जिला प्रशासन की गठजोड़ के जरिये धान को काटने से भी जिला प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है, जिला प्रशासन की यह बिल्कुल ही कानून विरोधी कदम है, आम नियम है की “जो फसल बोते हैं – वही फसल काटते हैं” उक्त नियम के विरूद्ध नीतीश-मोदी की सरकार और उसकी पुलिस खड़ी है, इस गरीब विरोधी अपराधी-भु-माफिया जिला प्रशासन और केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत के खिलाफ भूमि पे गरीबो के अधिकार को लेकर_ *भाकपा माले चिउटहा में भूमि अधिकार प्रतिरोध सभा का आयोजन करेगी और गरीब-भूमिहीनो को फसल काटने का हवन करेंगे*, _नेताओं ने आगे कहा कि मोदी-नीतीश की सरकार गरीबों के खिलाफ आफत बनकर आई है, जिसके खिलाफ जनता आर-पार की लड़ाई लड़ेगी,नेताओ ने कहा कि सरकार के इसारे पर भूमाफिया और जिला प्रसासन एक तरफ गरीबों के कब्जे की लाखो एकड़ भूमि की लूट जारी रखा है तो दूसरी तरफ गरीबो की भोजन लूटने में सरकार संलिप्त है,पूरे देश की तरह बिहार में भी बड़े बड़े खाद्यान घोटाले हो रहे है, वहीं किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान किए बगैर पुनः चीनी मिल चालू हो चुके हैं,सरकार ने विदेशों से चीनी आयात कर चंपारण के किसानों के गन्ना का बकाया भुगतान के रास्ते ही बंद करने की कोशिश की है, गन्ना किसानों की लूट हो रही है, और आने वाले दिनों में गन्ना किसानों को भी मौत के मुंह में ढकेल ने की मोदी सरकार ने तैयारी कर ली है, देश के किसान अपनी बदहाल स्थिति के खिलाफ_ *29-30 नवंबर को दिल्ली संसद मार्ग और प्रदर्शन का कार्यक्रम कर रहे हैं* वही माले नेता ने कहा कि आज देश के छात्र-नौजवान आंदोलनरत हैं और *जुमला नहीं जवाब दो। 5 सालों का हिसाब दो*।।
*नफरत नहीं अधिकार चाहिए शिक्षा और रोजगार चाहिए* _इत्यादि नारा के साथ आंदोलन कर रहे हैं_,
*सुनील कुमार यादव*
बिहार राज्य कमिटी सदस्य
भाकपा माले

76 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post