May 19, 2024 5:52 am

swatantraindialive7

रीवा जिले की सियासत पर एक नजर कौन है ‘डेंजर जोन’,मे किसका बिगड़ सकता है समीकरण…

रीवा जिले की सियासत पर एक नजर कौन है ‘डेंजर जोन’,मे किसका बिगड़ सकता है समीकरण…

भोपाल- मध्यप्रदेश जिला रीवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कल्याणकारी योजनाओं के भरोसे भाजपा फिर चौथी बार सरकार बनाने के सपने देख रही है,
लेकिन इस बार बागी नेताओ व अन्य दल के नेताओ के दखल से बीजेपी को भारी नुकसान हो सकता है,
आपको बता दें कि •••
2013 के चुनाव में बीजेपी रीवा के 8 सीटो मे से 5 सीट पर जीती थी,
व 2 सीटो पर कांग्रेस व 1 सीट पर बसपा का कब्जा था ,

● इस विधान सभा मे भाजपा के बागी नेता जो खेल बिगाड़ सकते हैं ,
बात करें-
*1- सिरमौर विधान सभा-* की तो यह सीट भाजपा के कब्जे मे है , लेकिन टिकट ना मिलने से नाराज भाजपा के नेता रहे प्रदीप सिंह पटना जो सपा मे सामिल होकर अब मैदान मे है , जिससे भाजपा प्रत्यासी का खेल बिगड सकता है, वही कांग्रेस ने फिर इस बार विवेक अरुणा तिवारी को चुनाव मैदान मे उतारा है,
*2- रीवा-*
यह सीट भी लगातार 3 पंचवर्षीय से भाजपा नेता राजेन्द्र शुक्ला के खाते मे है,
इस बार रीवा सीट का भी खेल बिगाड़ने (भाजपा के पूर्व नेता) जो भाजपा छोड अब रीवा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अभय मिश्रा जो भाजपा नेता को टक्कर देने मैदान मे है, व इनका क्षेत्र मे काफी जोर शोर से दवदवा बना हुआ है ,
*3- सेमरिया-*
सीट से इस बार भाजपा ने नये प्रत्यासी केपी त्रिपाठी को चुनाव मैदान मे उतारा है,
जिनको टक्कर देने के लिये कांग्रेस ने त्रियुगी नारायण शुक्ला को चुनाव मैदान मे उतारा है,
यहा बसपा के नेता पंकज पटेल भी दोनो पार्टियो को पछाडने डटे हुए है,
*4- त्योथर-*
सीट भी भाजपा के कब्जे मे थी , इस बार भाजपा ने नये कैंडिडेट श्यामलाल दुबेदी को चुनाव मैदान मे उतारा है,
जिनको टक्कर देने के लिये कांग्रेस के दुसरी बार चुनाव लड़ रहे प्रत्यासी रमाशंकर सिंह मैदान मे है, साथ ही भाजपा छोड बसपा से प्रत्यासी गीता मांझी भी चुनाव मैदान मे है,
*5- मनगवा-*
सीट जो बसपा के शीला त्यागी के खाते मे है , वो फिर इस बार चुनाव मैदान मे है,
इन्हे टक्कर देने के लिये बसपा छोड़ कांग्रेस मे शामिल हुई बबिता साकेत ,
व भाजपा से (पूर्व विधायक रहे) पन्चूलाल प्रजापति फिर मैदान मे है, जो इस बार अपना पूर्ण दबदबा बनाए हुए है,
*6- देवतालाब-*
सीट जो 2 पंचवर्षीय से भाजपा के गिरिश गौतम के खाते मे है ,
इन्हे टक्कर देने के लिये बसपा छोड कांग्रेस मे शामिल हुई विद्यावती पटेल चुनाव मैदान मे है , साथ ही बसपा से सीमा सिंह सेंगर भी चुनाव मैदान मे है,
*7- मऊगंज-*
सीट जो कांग्रेस के सुखेन्द्र सिंह बन्ना के कब्जे मे रही है, दुसरी बार फिर वो मैदान मे है,
जिन्हे टक्कर देने के लिये भाजपा ने नये प्रत्यासी प्रदीप पटेल को उतारा है,
वही बसपा के प्रत्यासी मृगेंद्र सिंह व भाजपा छोड स्वर्ण समाज पार्टी के नेता व पूर्व विधायक रहे लक्ष्मण तिवारी भी खेल बिगाड़ने निर्दलीय मैदान मे है ,
*8- गुढ-*
सीट जो कांग्रेस के सुन्दर लाल तिवारी के कब्जे मे रही है , फिर वो चुनाव मैदान मे है,
इनको टक्कर देने के लिये भाजपा ने पूर्व विधायक रहे नागेन्द्र सिंह को फिर चुनाव मैदान मे उतारा है,
जिनका खेल बिगाड़ने इस बार सपा के प्रत्यासी कुंवर कपिध्वज सिंह फिर चुनाव मैदान मे है ,
देखना दिलचस्प होगा कि रीवा कि इन 8 विधानसभा क्षेत्र मे किस प्रत्यासी के सिर सजेगा ताज , व किसकी लोटिया डूबेगी, यह आने वाले दिनो मे जनता खुद तय कर देगी।

166 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post