April 23, 2024 7:07 pm

swatantraindialive7

*क्या हुआ जब बघेल ओर ग्रेवाल हुए आमने सामने। का देखें लाइव वीडियो

*क्या हुआ जब बघेल ओर ग्रेवाल हुए आमने सामने। का देखें लाइव वीडियो

मध्य प्रदेश जिला धार सरदारपुर विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप ग्रेवाल की की नुक्कड़ सभा शनिवार को राजोद स्थित बस स्टैंड पर चल रही थी उसी समय भाजपा से उम्मीदवार संजय बघेल भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन सम्पर्क पर निकले जब दोनों उम्मीदवारो के समर्थक आमने सामने हुए तो दोनों ओर से एक दूसरे पर नारो का दौर सुरू हो गया वही प्रताप ग्रेवाल से साथ पारस सकलेचा ने चोकीदार चोर के नारे लगाने चालू कर दिए मोके को देखते हुए कांग्रेस प्रत्यासी प्रताप ग्रेवाल ने अपने समर्थको से शांति बनाए रखने की अपील करि ओर उतेजित कार्यकर्ताओ को रास्ता देने की बात कही जिससे स्थानीय लोगो ने प्रताप ग्रेवाल के इस कार्य की सराहना करी।।नुक्कड सभा से पहले सेंकडो कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ राजोद क्षेत्र के निपावली, किलोली, झिंझोटा, उमरेला, शंकरपुरा, नंदलाई आदि जगहों पर जनसम्पर्क किया जहा पर जनता का असीम स्नेह एवम आशीर्वाद प्राप्त हुआ!
दोपहर में लगभग 03 बजे राजोद में चुनाव कार्यालय का उदघाटन वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया गया एवम उसके पश्चात् राजोद बस स्टेण्ड पर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप ग्रेवाल, रतलाम के पूर्व विधायक पारस सकलेचा, धार नगर पालिका अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान द्वारा नुक्कड़ सभा को संबोधित किया गया एवम राजोद शहर में जनसम्पर्क भी किया!
कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप ग्रेवाल के साथ अशोक भंडारी, सुरेन्द्रसिंह पटेल, तोलाराम गामड़, पुष्पेंद्रसिंह राठौर, मयाराम मेडा, मन्नालाल पुरोहित, मनोहर रजक, सुरेश द्विवेदी, सुनील द्विवेदी, मांगीलाल गाजी, हातिम बादशाह, प्रेमनारायण बैरागी, रामेश्वर बैरागी, देवीलाल मुकाती, किशन बग्गड़, शिवाजी ठन्ना, बद्रीलाल धाकड़, संदीप खजांची, प्रतापसिंह राठौर, रमेश वसुनिया, हेमंत दांगी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थें…

85 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post