April 20, 2024 9:37 am

swatantraindialive7

जिला प्रशासन के सह पर भाजपा कर रही है आचार संहिता का उल्लंघन- दीपू

जिला प्रशासन के सह पर भाजपा कर रही है आचार संहिता का उल्लंघन- दीपू

—————————————
मध्य प्रदेश जिला सीधी- जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है और प्रशासन मूकदर्शकद बनकर तमाशा देख रहा है |कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रत्याशी बिना अनुमति के बीच सड़क में रास्ता जाम करके आम सभा करते हैं और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रशासन को सूचना देने के बाद भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता और जब कार्यक्रम संपन्न हो जाता है तब पुलिस एवं प्रशासन वहां पर मात्र दिखावे के लिए पहुंचता है| प्रशासन के इस अप्रत्यक्ष सह पर भाजपा के हौसले बुलंद हैं |भाजपा के लोग सार्वजनिक संपत्तियों में प्रचार सामग्री बांध देते हैं पूरे जिले में रोड क्रॉसिंग में भी भाजपा की प्रचार सामग्री बंधी मिलती है प्रशासन को सूचना देने पर उक्त सामग्री को नहीं हटाया जाता जिला प्रशासन के अप्रत्यक्ष समर्थन के कारण भारतीय जनता पार्टी सीधी में लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि दिनांक 17 नवंबर को वार्ड क्रमांक 17 में मिश्रा कॉलोनी में शाम 7:00 बजे भाजपा की आम सभा माइक पंडाल लगाकर बीच सड़क पर की गई चारों तरफ से सड़क जाम था आवागमन अवरुद्ध था पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग ऑफीसर को सूचना देने के बाद भी शासकीय अमला समय पर नहीं पहुंचता| इसी तरह से दिनांक 20 नवंबर को शाम 7:00 बजे पुरानी गल्ला मंडी में मित्र निवास लाज के सामने भाजपा का माइक पंडाल लगाकर बीच सड़क पर रास्ता जाम करके चुनावी सभा की गई जिसकी जानकारी प्रेक्षक को भी दी गई और रिटर्निंग ऑफीसर को भी दी गई लेकिन मामूली खानापूर्ति कर के कार्यक्रम को संपन्न करा दिया गया |कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने आरोप लगाया कि सीधी जिले में प्रशासन एवं निर्वाचन अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के दबाव में काम कर रहे हैं इसी का नतीजा है कि भाजपा द्वारा सरेआम आचार संगीता की उल्लंघनकिया जा रहा है |कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सीधी जिले के चारों विधानसभाओं में ग्रामीण इलाकों में आपत्तिजनक चुनाव सामग्री भारी मात्रा में बीजेपी द्वारा वितरित की गई है उसकी भी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से की गई लेकिन किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं सरकार के दबाव में आकर कई ऐसे विभागों में अधिकारी पदस्थ हैं जो नियम विरुद्ध है और भाजपा का प्रचार कर मतदान प्रभावित कर रहे हैं उनकी भी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेक्षक एवं चुनाव आयोग से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई पूरा सरकारी अमला भाजपा को लाभ पहुंचाने पर आमादा हैं |

79 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post