April 20, 2024 1:09 pm

swatantraindialive7

*कल कचड़े का अंबार में श्रद्धालु भक्त लगयेंगे आस्था की डुबकी, नही हुई घाट की साफ सफाई।*

*कल कचड़े का अंबार में श्रद्धालु भक्त लगयेंगे आस्था की डुबकी, नही हुई घाट की साफ सफाई।*

*गोपांलगज जिले के तरफ से बना बेहतरीन घाट।*

*डूमरियाघाट।(पूर्वी चंपारण)* (दीपू कुमार गिरि)
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डुमरियाघाट के गंडक नदी में प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु भक्तों आस्था की डुबकी लगाते है मगर अभी तक घाटों की साफ-सफाई नहीं हो पाई है जहां कचरे का अंबार लगा हुआ है। श्रद्धालुओं की आस्था इस घाट से जुड़ी हुई है घाट की ऐसी स्थिति में वह कैसे स्नान करेंगे। बता दें कि आगामी 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु यहा आस्था की डुबकी लगाने व नदी किनारे कोसी भरने के लिए पहुंचेंगे। परंतु प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है।

–श्रद्धालु करते है नदी के बदले नाले में स्नान

यह बता दें कि विगत कई वर्षों से श्रद्धालु नदी के बदले नाले में स्नान करते हैं क्योंकि जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 2 किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण किया गया है जो नदी के समानांतर पुल के दोनों तरफ है। इस नाले का निर्माण नदी को चारों तरफ फैलाने के उद्देश्य से किया गया था क्योंकि नदी तट पर भरा बालू काट कर नदी में विलीन हो जाए। यहां बता दें कि 50 फीट चौड़े इस नाले में ज्यादा पानी होने के कारण श्रद्धालु नदी में नहीं जा सकते जिसके कारण नाले में ही स्नान को मजबूर हैं।

96 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post