April 24, 2024 6:39 am

swatantraindialive7

चुनाव ड्यूटी में संलग्न अधिकारी कर्मचारी आवश्यक रूप से करें मताधिकार का उपयोग- कांग्रेस

चुनाव ड्यूटी में संलग्न अधिकारी कर्मचारी आवश्यक रूप से करें मताधिकार का उपयोग- कांग्रेस
—————————————-
मध्य प्रदेश सीधी- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपील किया है कि चुनाव कार्य में संलग्न जो अधिकारी कर्मचारी दिनांक 23 नवंबर को पोस्टल बैलट प्राप्त करने एवं मतदान से वंचित रह गए हैं वह अधिकारी कर्मचारी आवश्यक रूप से अपना डाक मतपत्र प्राप्त कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें |जिला कांग्रेस अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने अपने बयान में कहा है कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार हर नागरिक का मौलिक अधिकार है इसे कोई छीन नहीं सकता लेकिन सीधी जिले में जिस तरह से कर्मचारियों के डाक मत पत्र जारी करने एवं मतदान कराने में प्रशासन एवं निर्वाचन अधिकारियों ने लापरवाही बरती है उसके चलते करीब 400 से ज्यादा कर्मचारी बिना मतदान किए ही मतदान केंद्र से वापस चले गए थे |कांग्रेस पार्टी ने इसे गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग से वंचित कर्मचारियों को मत पत्र जारी कर मतदान कराने का आग्रह किया था जिसे संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने सभी कर्मचारियों को डाक मतपत्र जारी करने का निर्देश दिया है |अतः सभी कर्मचारी अधिकारी जो मतदान से वंचित रह गए थे वह निर्धारित समय एवं तिथि के अनुसार डिप्टी कलेक्टर एके झा या संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना ड्यूटी आदेश के साथ प्रारूप 12 फार्म भरकर निर्धारित समय एवं तिथि पर डाक मतपत्र हासिल करके आवश्यक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने मैं अपने महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करें|

74 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post