मैट्रिक-इंटर परीक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी, अब कॉपियों पर अंकित रहेगा रोल नंबर और रोल कोड
मैट्रिक-इंटर परीक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी, अब कॉपियों पर अंकित रहेगा रोल नंबर और रोल कोड
11वीं क्लास के छात्रों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक हो गया है. इसके लिए 06 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि भी घोषित कर दी गई है. ये 27 नवंबर से 06 दिसंबर के बीच किया जाएगा. वर्ष 2019 में होने वाली मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. अब उत्तर पुस्तिकाओं में पहले से ही परीक्षार्थियों के नाम, रोल नंबर, रोल कोड के अलावा पूरी विवरणी अंकित रहेगी. कॉपियों की बारकोडिंग की जाएगी और इन्हें बेहद ही गोपनीय ढंग से रखने की व्यवस्था की जा रही है. इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दी. उन्होंने कहा कि ये सारी कवायद BSEB द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को त्रुटिरहित करने के लिए है. उन्होंने कहा कि इससे परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी. उन्होंने बताया कि 11वीं क्लास के छात्रों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक हो गया है. इसके लिए 06 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि भी घोषित कर दी गई है. ये 27 नवंबर से 06 दिसंबर के बीच किया जाएगा.