April 24, 2024 12:23 am

swatantraindialive7

प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट के जिम्मेदार सजा भुगतने को तैयार रहें : मदन गोविन्द राव

प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट के जिम्मेदार सजा भुगतने को तैयार रहें : मदन गोविन्द राव

बिहार रामकोला नगर के बलुआ चौराहे पर लगभग सभी वार्डो से बड़ी तादाद में जुटे नगर वासियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नगर प्रशासन को चेतावनी दिया कि यदि प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट खसोट, सड़कों एवं नालियों के निर्माण में धांधली तथा सामानों के ख़रीद में गमन को रोका नहीं गया तो निकट भविष्य में एक बड़ा जन आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा,
चेतावनी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने डूडा एवं टाउन एरिया के पदाधिकारियों के सांठगांठ से आवास में लाखों रुपए की लूट का उल्लेख करते हुए असहाय गरीबो एवं पात्रों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने की मांग किया तथा लूट-खसोट के जिम्मेदार लोगों को सजा भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा ।
पूर्व विधायक ने नाला नाली एवं इंटरलॉकिंग में मानक एवं गुणवत्ता के खिलाफ निर्माण कराने, राशन विक्रेताओं से सांठगांठ कर तकनीकी बहाने बाजी के नाम पर प्रतिमाह सैकड़ों पात्र उपभोक्ताओं को राशन से वंचित करने का भी आरोप लगाया,
पूर्व विधायक ने फर्जी छिड़काव बाजार रेट से दुने दामों को खरीद की जांच कराने की मांग किया,
पूर्व विधायक ने पेराई सत्र के दौरान सप्लाई टिकट के संबंध में गलतफहमी के बारे में सरल तरीके से बताया तथा सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की चर्चा किया,चेतावनी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ब्रह्माशंकर चौधरी ने कहा एक एक पात्र व्यक्तियों के आवेदन पर जिला प्रशासन को मजबूर करके पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा तथा जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराया जाएगा,
भाजपा नेता नागेश्वर पांडे, मौलाना आबिद अली,पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश तिवारी, दिनेश यादव, ध्रुवनारायण शर्मा, विंध्याचल खटिक, तारकेश्वर गोविन्द राव हर्ष प्रताप सिंह, सुनील कुमार, रामेश्वर प्रसाद आदि ने संबोधित किया संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्भय प्रताप सिंह ने तथा अध्यक्षता अमावस गोंड ने किया।
टाउन एरिया चुनाव के बाद नगर प्रशासन के खिलाफ आयोजित सभा में सभी वर्गों के लोगों की बड़ी तादाद में भागीदारी चर्चा का विषय बन गया है

74 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post