April 25, 2024 1:36 pm

swatantraindialive7

*सिर्फ उद्घाटन ही नहीं थोड़ी व्यवस्था भी देखें डीईओ साहब*

*सिर्फ उद्घाटन ही नहीं थोड़ी व्यवस्था भी देखें डीईओ साहब*

बिहार जिला बेतिया।प्राइवेट स्कूल- कॉलेजों के कार्यक्रमों में सिर्फअतिथि बनकर उद्घाटन ही नहीं करें ।बल्कि वहां की व्यवस्था भी देखा करें ।प्राइवेट स्कूल की व्यवस्था ही थी कि स्थानीय मोहर्रम चौक पर 4 सितंबर 2018 को दशम वर्ग के छात्र समीर अख्तर बिजली के तार के चपेट में आने से झुलस गयाऔर उसके बादं स्कूल के संचालक फरार हो गए। वहीं स्थानीय मिशन स्कूल में छत गिरने से नर्सरी के कई बच्चे जख्मी हो गए जिसमें एक बच्चे की मृत्यु भी हो गई ।ऐसी अवयस्था ै कई प्राइवेट स्कूलों में देखने को मिल जाएगी।जहां ढंग का पानी है ना रोशनी की व्यवस्था है और ना ही कोई अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। जिन्हें देखना है वह मेहमान बनकर इन प्राइवेट स्कूल में जाते हैं ।श्रीमान सिर्फ मेहमान बनकर ही ना जाए बल्कि वहां की व्यवस्था भी देखा करें तो शायद सारे स्कूल की व्यवस्था सुधर जाए। शायद ही किसी स्कूल या कोचिंग का निरीक्षण शिक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों द्वारा की जाती हो ।सिर्फ में बुलावे पर ही मेहमान बनकर जाते हैं और अपनी आवा-भगत करा कर वापस हो जाते हैं ।जबकि देखा जाए तो अव्यवस्था है। इन विद्यालयों में फैली हुई है ।वहां बच्चों एवं अभिभावकों का शोषण हो रहा है। कभी कॉपी- किताब के नाम पर ,कभी बड़ी फी के नाम पर अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। कई स्कूलों में तो शुद्ध पीने का पानी भी नहीं है ।शौचालय की व्यवस्था में भी कई स्कूलों में नहीं है ।कयी तो ऐसे हैं जो अंधेरे में चलाए जाते ह।ैं यह मच्छरों का प्रकोप फैला रहता है ।सीबीएसई का रूल -रेगुलेशन का शायद ही कोई पालन करता है।शिक्षा एक व्यवसाय बन गया है और शिक्षण संस्था उसका बाजार बन गया है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।

151 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post