April 20, 2024 4:04 pm

swatantraindialive7

बिहार सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह बिफल रही है, नीतीश चाचा को दे देना चाहिए इस्तीफा:- अनिकेत पाण्डेय

बिहार सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह बिफल रही है, नीतीश चाचा को दे देना चाहिए इस्तीफा:- अनिकेत पाण्डेय
=================================

बिहार नवयुवक सेना के तत्वावधान में आज सभी सदस्यों ने छोटी हत्याकांड के जाँच और मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए SIT के टीम के गठन के लिए चाँदमारी के सभी कोचिंग संस्थान को बंद करा कर बहुत ही भीषण आंदोलन किया गया,
जिसका नेतृत्व बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने किया ,
आंदोलन का नेतृत्व करते हुए अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि छोटी की हत्या को अब 20 दिन होने को आये , फिर अब तक आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है, बिहार में बढ़ते हुए अपराध पर लगाम लगना मुमकिन दिखाई नही दे रहा है ,
शहर में हर सप्ताह हो रहा है बड़ी हत्याएं , और प्रशासन जिसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है,
आज के आंदोलन की मुख्य मांग यह है कि जल्द से जल्द SP महोदय SIT के टीम का गाथाम करे ताकि जल्दी से आरोपी को गिरफ्तार कर छोटी हत्याकांड से पर्दा उठाया जा सके ,
रैली में शामिल छोटी के बड़े भाई राजकुमार तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रशासन हमारे साथ गलत कर रही है , DSP साहब फोन नही उठाते है, अब तक हमारे बहन के हत्यारे को गिरफ्तार करने में जिला प्रशासन असफल रही है ,
जल्द से जल्द जिला पुलिस कप्तान साहब SIT की टीम गठित करे वरना हम सभी आमरण अनसन को विवश होंगे ,
मौके पर आंदोलन में अनिकेत पाण्डेय, टिंकु श्रीवास्तव, विशाल प्रताप सिंह, राजकुमार तिवारी, धनिक लाल यादव, आशुतोष ठाकुर, अनुराग सिंह, शिवम चौधरी, अमित दुबे, अभिषेक झा, शुभदीप सिंह, मंगल सिंह, सौरभ मिश्रा, सनोज साहू, प्रभात यादव, प्रकाश कुमार, अभिषेक चौबे, राहुल मिश्रा, रवि पासवान, नीरज बैठा, लक्ष्मण साह, शुभम राज गुप्ता, अनीश गुप्ता, अशीतोष यादव,ब्रजेश पाण्डेय, प्रियांशु कुमार आदि के साथ सैकड़ो नवजवान मौजूद थे !

78 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post