March 28, 2024 7:02 pm

swatantraindialive7

नाम के लिए है गाव पर सारी सुविधायें हैं नादारत

नाम के लिए है गाव पर सारी सुविधायें हैं नादारत

बिहार जिला बेतिया प्रखंड के पूर्वी करगहिया पचायत में पड़ने वाले गांव जयप्रकाशनगर की बात करे तो मात्र यह गाव कागज के धोडा में दौड़ने के समान है बता दें कि इस गांव में चार वाड है तथा यह जिला पदाधिकारी के अवास से महज सौ कदम दुरी पर अवस्थित है अभी तक इस गाव के खेसरा तीन सौ उनीस बिस इक्कीस वाईस तेईस चौबीस पचीस छबीस आदि की भूमि का निबंधन करा इसमें सैकड़ों धर बन गये हैं परंतु इस जमीन का दाखिल खारिज आज तक नहीं हो पाना एक समस्या बनी हुई है वहीं यही के शिवजी मिश्रा राजेन्द्र प्रसाद विभिषण राय समेत अन्य लोगों कि भूमि का दाखिल खारिज है या रेनट फिक्सिंग बेतिया अचल द्ररा किया गया है जबकि अन्य लोगों के निबंधित भूमि बेतिया राज कि भुमी बता नहीं किया जा रहा है यह कैसा न्याय है एक ही खाते खेसरा कि भूमि को किसी का दाखिल खारिज तो किसी का नहीं जो एक ज्वलंत मुदा है वहीं हाल पुरे मुहल्ले के जल निकासी के लिए डोलबाग तथा सड़क के किनारे बने गनदा पानी के निकासी के लिए बना नाले को जयप्रकाश चौक के पास उसके मुँह को अतिक्रमण कर बन्द कर दिया है तथा उस पर दुकाने बन गया है जो आज तक प्रसासन हटा नहीं सका जिसका जल जमाव वगीच में सिथती भगवती मदिरा के प्रांगण में लगा रहता है वहीं हाल इसी चौक से रामलखन सिंह महाविद्यालय जाने वाली पि सी सी सड़क का है जो पुरी तरह टूट गया है पर ध्यान किसी का नहीं है वहीं हाल इस गांव के पास ठीक बेतिया राज का डोलबाग वगीच जो आम के फलों के प्रसिद्ध है परंतु सुरक्षा के अभाव में प्रतिसाल दस वृक्ष काटे जा रहे हैं देखभाल के अभाव में सुख रहे हैं तो एशिया प्रसिद्ध हजारी पशु मेंला ग्राउंड अतिक्रमण के चपेट में आ जाने से सिर्फ नाम का रह गया है वहीं मुहल्ले के बिचोबिच वसे महादलीत धागड टोली में आज तक सरकार की नलजल योजना का लाभ नहीं मिल सका न स्वच्छता मिशन के शौचालय का कहने को तो यह गाव है पर यहाँ के लोग विधुत विभाग को शहरी दर से विभाग को विधुत राशि भुगतान करते हैं इस सम्बन्ध में स्थानीय ग्रामीण मनिष यादव धरमेश कुमार वकिल महतो वासुकि श्रीवास्तव सुरेन्द्र नारायण सिन्हा परमानन्द प्रसाद मुन्ना महतो चुमन वर्मा नगनारयण यादव उमेश साह आदि मिडिया दर्शन के टिम को बताया कि अब तो प्रसासन तथा सासन दोनों तक अपनी आवाज पहुचाने के लिए मात्र यह समाचार पत्र ही है जो जिला से लेकर राज्यधानी तक एक खबर लेकर आता है जो अन्य अखबारों में पढ़ने को नहीं मिलता है

58 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post