March 28, 2024 9:45 pm

swatantraindialive7

किसान महासभा में भागीदारी करेंगे किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव।

किसान महासभा में भागीदारी करेंगे किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव।

टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा 10 अप्रैल 2018 को ग्राम सेंधवा में आयोजित “गुलाब सागर डूब किसान महासभा” में बतौर मुख्य अतिथि कामरेड बादल सरोज राष्ट्रीय सह सचिव अखिल भारतीय किसान सभा उपस्थित रहेंगे। महासभा के विशिष्ट अतिथि कामरेड राम नारायण कुररिया राज्य उपाध्यक्ष किसान सभा मध्य प्रदेश होंगे। गुलाब सागर डूब किसानों की महासभा की अध्यक्षता साथी उमेश तिवारी संयोजक टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा करेंगे। आगे श्री तिवारी ने बताया है कि गुलाब सागर बांध की ऊंचाई बढ़ाये जाने से जिन ग्रामों की भूमियां डूब में आ रही हैं वहां के किसानों के साथ धोखा-धड़ी करते हुए भू- अर्जन अधिकारी मझौली एवं गुलाब सागर बांध के विभागीय कर्मचारियों द्वारा किसानों की सिंचित भूमि का मुआवजा असिंचित दर से बनाया गया है तथा डूब में आने वाली भूमियों पर स्थिति परसंपत्तियों पेंड, मेंड़, मिट्टी, कूप, ट्यूबबेल आदि का भी मुआवजा नहीं बनाया गया है। अपने साथ की गई धोखा-धड़ी और मनमानी के विरोध में किसानों द्वारा आंदोलन किए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा जांच कर पंचनामा प्रतिवेदन तैयार किया गया जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि यह सही है कि किसानों की भूमियां सिंचित होने के बाद भी असिंचित दर से मुआवजा बनाया गया है और डूब भूमि में स्थित परिसंपत्तियों का भी मुआवजा नहीं बनाया गया है। पंचनामे की प्रति जांचकर्ताओं द्वारा किसानों को भी उपलब्ध कराई गई है। आगे श्री तिवारी ने बताया कि किसानों के पास सिंचाई कर दिए जाने की रसीद होने के बावजूद तथा जांच कराकर तैयार किए गए पंचनामे में भी सिंचित भूमि का असिंचित दर से मुआबजा बनाए जाने का खुलासा किए जाने तथा परिसंपत्तियों का भी मुआवजा नहीं बनाए जाने की स्वीकारोक्ति के बाद भी किसानों को न्याय संगत मुआवजा दिए जाने पर प्रशासनिक आनाकानी के विरोध में निर्णायक संघर्ष के फैसले हेतु गुलाब सागर डूब किसान महासभा डूब प्रभावित गाँव सेंधवा में सुबह 11:00 बजे से आयोजित की गई है।

74 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post