April 24, 2024 12:27 am

swatantraindialive7

*तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव ने दूसरी बार ली मुख्‍यमंत्री पद की शपथ*

*तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव ने दूसरी बार ली मुख्‍यमंत्री पद की शपथ*

के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वह दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने हैं. सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस की सरकार इस बार के चुनाव में 88 सीटें हासिल की है. तेलंगाना के परिणाम कांग्रेस के लिए चौंकाने वाले हैं. इस बार के चुनाव में कांग्रेस को 21सीटें हासिल हुई हैं, जबकि एक सीट बीजेपी को हासिल हुई है.

119 सदस्यों की विधानसभा में टीआरएस ने 90 के करीब सीटें जीत कर सबको चौंका दिया है. केसीआर की यह जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि इस बार उन्हें चुनाव हराने के लिए महागठबंधन बनाया गया था. तेलंगाना में इसे महाकूटामि का नाम दिया गया और इसमें राजनीति के धुर विरोधी यानी तेलगू देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायुडू और कांग्रेस एक साथ थे. इनके अलावा सीपीआई और तेलंगाना जनसमिति भी इसमें शामिल थी. लेकिन हुआ वही जो केसीआर ने सोचा था.

केसीआर ने इस जीत के साथ खुद को साउथ इंडिया के उन दिग्गज नेताओ की कतार में शामिल करा लिया जो जिनकी पॉपुलरिटी के किस्सों को भारतीय राजनीति के इतिहास में अहम जगह हासिल है.

98 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post