March 29, 2024 11:33 am

swatantraindialive7

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन( आइसा) छात्र राजद और एनएसयूआई की संयुक्त बैठक संपन्न

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन( आइसा) छात्र राजद और एनएसयूआई की संयुक्त बैठक संपन्न

बिहार आईसा जिला कार्यालय बुद्धा कॉलोनी में संपन्न हुई, तीनों संगठनों ने मिलकर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट बनाया,और तीनों प्रमुख कॉलेजों में गठबंधन से चुनाव लड़ने की घोषणा किया, बैठक में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय पर खुशी जाहिर करते हुए भाजपा को पूरे देश मे हराने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया, एम.जे.के. कॉलेज बेतिया और आर.एल. एस. वाई. कॉलेज में कक्षा नियमित करने, शिक्षकों की बहाली करने, गर्ल्स हॉस्टल और गर्ल्स कॉमन रूम को ठीक करने ,पुस्तकालय के आधुनिकरण, कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने और पी.जी. में साइकोलॉजी की पढ़ाई शुरू करने और mjk कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पर हुए मुकदमों में गिरफ्तारी की मांग की गई, एम जे के कॉलेज के प्रोफेसर एसके शुक्ला, आर. के. चौधरी, सुरेंद्र राय के तबादला की भी मांग किया गया, उपरोक्त मांगों को लेकर 22 सितंबर 2018 को दोनों कॉलेज में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया, बैठक में आइसा जिला संयोजक सह एम.जे. के. कॉलेज महासचिव निख़िता कुमारी, छात्र राजद के जिला अध्यक्ष सोनू खान और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमीर अख्तर, पूर्व आइसा छात्र नेता सुनील कुमार राव,आइसा जिला प्रभारी सुनील कुमार यादव समेत आइसा नेता सुधांशु शेखर, रामबाबू कुमार, छात्र राजद के चनपटिया प्रखंड अध्यक्षअंकित कुमार,बेतिया प्रखंड आध्यक्ष रणधीर यादव, एनएसयूआई के राजमणि मिश्रा, नावेद अख्तर इत्यादि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया, सुनील कुमार यादव,जिला प्रभारी आइसा

69 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post