April 20, 2024 1:00 am

swatantraindialive7

गत शुक्रवार से ग्राम पंचायत राज खड्डा के पोखरा टोला स्थित डॉक्टर विनोद प्रसाद के हॉल में पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में चल रहे योग शिविर का आज समापन विधिवत रूप से किया गया।

गत शुक्रवार से ग्राम पंचायत राज खड्डा के पोखरा टोला स्थित डॉक्टर विनोद प्रसाद के हॉल में पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में चल रहे योग शिविर का आज समापन विधिवत रूप से किया गया।

बिहार बताते चलें कि पिछले शुक्रवार से चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर का संचालन जिला युवा प्रभारी राज किशोर कुमार व प्रखंड प्रभारी मुन्ना शर्मा जी के नेतृत्व में योग शिविर का संचालन किया जा रहा है इस शिविर में मुख्य योग शिक्षक डॉ कुमार शशि भूषण जी के द्वारा विभिन्न प्रकार के आसन व प्राणायाम का विस्तृत रूप से अभ्यास कराया गया तथा इस शिविर में मंडल प्रभारी मदन बाबू भी उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा सभी शिविरारथियो को योग तथा प्राणायाम के बारे में विस्तार से बताया गया उनके द्वारा लगातार प्राणायाम व योग से होने वाले जीवन में विभिन्न प्रकार परिवर्तन व निरोग रहने की विधि बताई गयी। साथ ही राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान में आकर बच्चों को योग से होने वाले लाभ व उनकी मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा बच्चों को इसका अभ्यास भी कराया गया । तथा इस शिविर का समापन आज सुबह विधिवत रूप से किया गया ।अब इस जगह पर स्थाई योग कक्षा लगातार चलती रहेगी इसकी घोषणा जिला युवा प्रभारी राज किशोर कुमार द्वारा की गई ।
इस कार्यक्रम में रमेंद्र कुमार डॉ विनोद प्रसाद शेषनाथ साह जगन्नाथ प्रसाद डॉ नगीना शर्मा किशोरी साह रामबाबू प्रसाद शिव शंकर शर्मा संजय सराफ बृजकिशोर शर्मा का विशेष सहयोग मिला ।

76 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post