April 24, 2024 8:57 pm

swatantraindialive7

नगर पंचायत मझौली के सीएमओ की तानाशाही से कई ग्रामीणों का खाद्यान्न रुका

नगर पंचायत मझौली के सीएमओ की तानाशाही से कई ग्रामीणों का खाद्यान्न रुका

मध्य प्रदेश सीधी जिले के मझौली नगर पंचायत की बात कर रहे हैं सीएमओ नगर पंचायत मझौली की तानाशाही पूर्ण रवैया के कारण कई ग्रामीणों का खाद्यान्न से वंचित किया जाना कहां तक उचित है यह सीएमओ नगर पंचायत ही बता पाएंगे लेकिन आपको बताते चलें नगर पंचायत मझौली में सीएमओ की लापरवाही से या फिर सीएमओ की तानाशाही के कारण कई ग्रामीणों को खाद्यान्न से वंचित किया जाना सीएमओ की तानाशाही को उजागर करता है। जब खाद्यान्न के विषय में खाद्य विभाग के अधिकारियों से ना मिलने की चर्चा की गई खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि 2018 अगस्त माह से कई ग्रामीणों का खाद्यान्न कूपन से सीएमओ नगर पंचायत मझौली के द्वारा बिना कारण नाम काटा गया है। नहीं मिल पा रहा है ना ही 7 महीने तक मिल पाएगा सीएम ओ नगर पंचायत मझौली की घोर लापरवाही है या तानाशाही के चलते कई ग्रामीणों का खाद्यान्न ना मिल पाना यह दर्शाता है कि सीएमओ नगर परिषद मझौली ने भाजपा सरकार के इशारों पर काम किया है क्या जिला प्रशासन ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही कर पाने में कामयाब होगा या फिर नाकाम साबित होगा।

90 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post