April 23, 2024 4:34 pm

swatantraindialive7

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने एमजेके कॉलेज में किया बैठक।

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने एमजेके कॉलेज में किया बैठक।

बिहार बैठक मे कैंपस के सवालों को चिन्हित कर आंदोलन करने की रणनीति बनाई, बैठक की अध्यक्षता छात्र संघ महासचिव सह आइसा जिला संयोजक निखिता कुमारी ने किया, बैठक को पूर्व छात्र नेता सुनील कुमार राव ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार शिक्षा और रोजगार के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है, कॉलेज में शिक्षकों की बहाली नहीं होने से कई -कई विभाग खाली पड़े हैं, लगतार शिक्षा बजट में कटौती किया जा रहा है,आइसा के जिला प्रभारी सुनील यादव ने कहा कि आगरा में दिनदहाड़े छात्रा को जला दिया जाता है और योगी सरकार मंदिर मस्जिद से आगे नहीं बढ़ पा रही है, निखिता कुमारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की गर्ल्स कामन रूम और पुस्तकालय के आधुनिकरण के साथ साथ कॉलेज में नियमित पढ़ाई एमजेके कॉलेज के शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, छात्राओ की सुरक्षा आदी सवालों पर आइसा नए साल में बड़े आंदोलन चलाएगा आइसा के अंशु सिंह ने बताया कि एमजेके कॉलेज में m.A.में मनोविज्ञान और प्राकइतिहास, बीए एलएलबी की पढ़ाई शुरू किया जाए, छात्र नेता नवीन कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कैनटीन और पूछताछ केन्द्र खोला जाय,निशानत चौले ने कहा की कई मुकदमों के आरोपी रोहित मिश्रा को अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है उसको गिरफ्तार किया जाए
सुनील कुमार आइसा

80 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post