March 28, 2024 3:07 pm

swatantraindialive7

कलेक्टर श्री सिंह ने जन चौपाल में सुनी लोगो की समस्याएँ

कलेक्टर श्री सिंह ने जन चौपाल में सुनी लोगो की समस्याएँ
कैम्प लगाकर निराकरण करने के दिए निर्देश

मध्य प्रदेश जिला सीधी कलेक्टर अभिषेक सिंह में जनपद पचायत मझौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत बकवा में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में लोगो की समस्याएँ सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा लोगो को शासन की जनकल्याकारी योजनाओं से लाभान्वित करना तथा सभी मूलभूत आवश्यकताओ की पूर्ति करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोग उनसे शिकायतों के निराकरण के लिए किसी भी समय मिल सकते है।उनकी समस्याओ का निराकरण निर्धारित समय सीमा के अन्दर किया जायेगा। जनचौपाल कार्यक्रम के माध्यम से भी निरंतर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

जन चौपाल कार्यक्रम में प्रधान मंत्री आवास योजना, खसरा-खतौनी, सीमांकन, रसोईया भुगतान, खेल का मैदान, बी.पी.एल. में नाम जोड़ने, खाद्यान्न न मिलने, क्षतिग्रस्त मार्ग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर श्री सिंह ने उपखण्ड अधिकारी मौझाली ए के सिंह को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत बाकवा में फॉलोअप कैम्प लगाकर लोगो की समस्याओं का निराकरण कर तथा शासन की विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें सूचित करना सुनिश्चित करें।

जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

78 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post