April 25, 2024 10:23 am

swatantraindialive7

*एक साल बाद भी नहीं हटा गांधी बाजार का अतिक्रमण*

*एक साल बाद भी नहीं हटा गांधी बाजार का अतिक्रमण*

बिहार जिला बेतिया। नोटिस जारी करने के एक साल बाद भी गांधी बाजार से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। ज्ञात हो कि गांधी बाजार से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के अंतर्गत 17 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया था। इसके एक वर्ष होने के बाद भी अभी तक धरातलीय कार्रवाई नहीं किया गया है ।इस पर खेद प्रकट करते हुए जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति सदस्य सह मानवाधिकार कार्यकर्ता अजय कुमार ने अंचल अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन सौंपा है ।जिसमें कहा गया है कि गांधी बाजार से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के अंतर्गत 17 व्यक्तियों को नोटिस दिया गया था। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मानवाधिकार कार्यकर्ता अजय कुमार द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश की प्रतिलिपि की छाया प्रति भी दिया गया है। इसके बाद भी अभी तक अंचलाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं अंचलाधिकारी से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।

72 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post