April 25, 2024 6:24 am

swatantraindialive7

*ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के मीटिंग में जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र पहुंचे बेतिया*

*ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के मीटिंग में जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र पहुंचे बेतिया*

बिहार जिला बेतिया, 24 दिसंबर 2018,जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो की एक टीम ने राम लखन सिंह कॉलेज और महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के छात्रों के साथ मीटिंग किया, मिटीग की अध्यक्षता एमजेके कॉलेज छात्र संघ के महासचिव सह आइसा के जिला संयोजक निखिता कुमारी ने किया, मीटिंग को संबोधित करते हुए जेएनयू के साथ छात्र नेता सौरव ने कहा कि विरला- अंबानी की रिपोर्ट को मोदी सरकार शिक्षा के सभी क्षेत्रों में लागू करना शुरू कर दिया है जिसमें शिक्षा का निजीकरण करने से लेकर सभी सरकारी विश्वविद्यालयों को बंद करने का मनसुबा पाली हुई है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि न कॉलेज रहे, न कॉलेज में शिक्षक हीं रहे, कॉलेज में लाइब्रेरी भी नहीं रहे, कॉलेज में क्लास नहीं चले और जिन बच्चों को पढ़ना है वो बैंक से कर्ज लेकर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करें, पढ़ाई करने के बाद छात्र सरकार से रोजगार की मांग ना करें रोजगार मांगने पर यह सरकार पकौड़ा छानने की सलाह देती है, बिहार में नीतीश मोदी की सरकार अभी तक 1700 प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया है, और बंद करने की तैयारी में है, ठीक उसी तरह हाई स्कूल, कॉलेज में भी शिक्षा के प्रति उदासीनता पैदा कर उसे भी बंद करने की तैयारी कर रही है, रोजगार के नाम पर कुछ नहीं हुआ है, लगतार रोजगार के अवसर कम होते जा रहे है, नीतीश मोदी की सरकार चाहती है की जो भी छात्र पढ़ना चाहते है वे कर्ज ले कर पढे और कारखाना में काम करें, और ता जिंदगी उसी कर्ज को भरने अपनी जिन्दगी खत्म कर दे, वह सरकार के तरफ ना देखें सरकार मनमाने ढंग से पूंजीपतियों को अंबानी अडानी को रातो रात माले माल करें और कहीं से छात्र कुछ ना बोले दूसरी तरफ बड़े लोगों के लिए महंगी प्राइवेट कॉलेज बनाकर समाज के कुछ लोगों को ही शिक्षा देने के कार्यक्रमों पर काम कर रही है इस तरह से तमाम मजदूर किसान के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की देश में साजिश चल रही है जिसके खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन दिल्ली से लेकर पूरे देश में नफरत नही रोजगार दो,शिक्षा औरअधिकार दो, अभियान चला रही है पश्चिमी चंपारण में भी छात्रों को आह्वान करते हुए कहा कि यहां का स्थानीय समस्याओं को जोड़ते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाएं, इनके अलावे डीयू के उतम कुमार,राकेश कुमार, mjk कालेज के नवीन कुमार, प्रदीप कुमार, निशान्त,इत्यादि छात्रों ने भी मिटींग को संबोधित किया

115 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post