March 29, 2024 3:36 pm

swatantraindialive7

कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने अत्याधिक गर्मी देखते हुए सीधी जिले की स्कूलों को दिए सख्त निर्देश –

कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने अत्याधिक गर्मी देखते हुए सीधी जिले की स्कूलों को दिए सख्त निर्देश –

राहुल सिंह गहरवार संस्थापक $ मैंनेजिंग डायरेक्टर सीधी म.प्र.
सीधी जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार ने अत्याधिक गर्मी को देखते हुए जिले में सन्चालित होने वाली समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं सी.बी.एस.ई. संस्थाओं में अध्ययन रत कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं के छात्र/छात्राओं हेतु शाला संचालन के समय में परिवर्तन किया गया हैं, एवं समस्त शालाएॅ एक ही पाली में प्रातः 7ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक संचालित होंगी। एवं कलेक्टर सीधी ने यह भी कहा है जो विद्यालय दो पाली में संचालित नहीं हैं उन विद्यालयों का संचालन कक्षा-01 से कक्षा-08 तक प्रथम पाली में तथा कक्षा-09 से कक्षा-12 तक की कक्षाओं के लिए विद्यालय का संचालन द्वितीय पाली में किया जायेगा। कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा तथा ग्रीष्म अवकाश प्रारंभ होने के कारण पूर्व तक मान्य रहेगा। एवं इस अवधि में आयोजित परीक्षाओं का समय पूर्वानुसार यथावत रहेगा।

162 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post