March 29, 2024 4:21 am

swatantraindialive7

बिहार के लोगों को मिलेगा नए साल का तोहफा, बिहार से दिल्ली तक चलेंगी ए सी बसें, इतना होगा किराया…

बिहार के लोगों को मिलेगा नए साल का तोहफा, बिहार से दिल्ली तक चलेंगी ए सी बसें, इतना होगा किराया…

यह पहला मौका है जब बिहार राज्य सरकार की ओर से दिल्ली से बस सेवा शुरू हो रही है। दिल्ली से चलकर यह बस सेवा मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और पटना जाएगी। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कुल चार वॉल्वो बस के साथ यह सेवा शुरू हो रही है। भविष्य में यह संख्या बढ़ाकर 30 बस करने की योजना है। आनंद विहार बसअड्डे से रोजाना दो बस दिल्ली से बिहार के लिए जाएगी, वहीं बिहार से दिल्ली के लिए आएंगी।

यात्रियों से प्रति किलोमीटर करीब 2 रुपये के हिसाब से किराया लिया जाएगा। दिल्ली से रोजाना सुबह 7 बजे और दोपहर 11 बजे यह बस चलेगी। इसी तरह बिहार से दिल्ली के लिए सुबह 7 बजे और 11 बजे बस चलेगी। सफर 15 से 16 घंटे में पूरा होगा।

85 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post