March 28, 2024 10:15 pm

swatantraindialive7

*प्रथम मराठी कवित्री सावित्रीबाई फुले -डॉ ठाकुर*

*प्रथम मराठी कवित्री सावित्रीबाई फुले -डॉ ठाकुर*

बिहार जिला बेतिया ।मराठी कीप्रथम कवित्री राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले थी। पहले स्त्रियों एव शूद्र को पढ़ना पाप समझा जाता था ।1848 में स्त्रियों के लिए पहला स्कूल राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले ने खोला ।जिनकी शादी मात्र 9 वर्ष की उम्र में हो गई थी ।जो 1840 में हुई थी ।लॉर्ड मेकाले नई शिक्षा नीति लागू की थी ।जिसके तहत स्त्री और पुरुष दोनों के लिए समान शिक्षा व्यवस्था की गई थी। उक्त बातें स्थानीय जिला परिषद के सभागार रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर महारानी जानकी कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरि नारायण ठाकुर ने कही ।उन्होंने आगे कहा कि अंग्रेज हमारे दुश्मन कब बने जब उन्होंने हमारी संस्कृति एवं सभ्यता पर हमला किया ।कोल्हापुर स्टेट के साहू जी महाराज ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी भूमिका निभाई ।वही जिला कोषागार पदाधिकारी श्री रजक ने कहा कि प्रत्येक लोगों को हमारे साहित्य को पढ़ना चाहिए। हमारी लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन की है।यदि गुलामों को उनकी गुलामी की एहसास कराई जाए तो वह विद्रोह कर देंगे। जबकि शिक्षिका पूनम कुमारी ने कहा कि नारी शक्ति जाग चुकी है। अब आगे की लड़ाई की जाएगी ।हमें सीख लेनी होगी आगे बढ़ने के लिए महिलाओं का विकास बिना आपके नहीं हो पाएगा क्योंकि यह संस्था बहुत सारे कार्य कर रही हैं ।सावित्रीबाई फुले के नाम से प्रखंड स्तर पर विद्यालय खुलने चाहिए ।जैसा कि कस्तूरबा बा के नाम पर खोला गया है। योगापट्टी की शिक्षिका कुमारी पूनम ने कहा कि यदि स्कूलों में भी सावित्रीबाई फुले के बारे में बताया जाए तो बच्चियों का काफी विकास होगा ।वहीं कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए शिक्षिकाओं को राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले शिक्षा सम्मान से नवाजा गया तथा शिक्षा के क्षेत्र स में सहयोग करने वाली 4 संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया ।जिसमें रोटी क्लब ,लायंस क्लब और रेड क्रॉस प्रमुख रहे। सम्मानित होने वाली शिक्षिकाओं में पूनम कुमारी यादव ,डीडीओ प्रधान शिक्षिका पूनम पटेल, शिक्षिका श्रीमती रंजना कुमारी, श्रीमती अमिता चंदन ,शिक्षिका श्रीमती आशा चौधरी ,शिक्षिका श्रीमती नसीम आ रहा शिक्षिका सुषमा माइकल, शिक्षिका पूनम कुमारी ,शिक्षिका मुन्नी कुमारी श एवं रामावती देवी शिक्षिका शामिल है ।वही ज्वाला प्रसाद माली अध्यक्ष नेपाल माली उत्थान मंच एवं रजिया बेगम नगर पार्षद वार्ड नंबर 34 को भी सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर संरक्षक रामदास बैठा ,विजय कश्यप,डॉक्टर गोरख प्रसाद मस्ताना ,सचिव राकेश फुले, प्रोफेसर डॉ आर एन यादव, मिथिलेश कुमार ,विजय कश्यप, नंद किशोर चौधरी ,हरिनारायण ठाकुर आदि ने भी सभा को संबोधित किया ।मंच का संचालन कवि सुरेश गुप्ता ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिल देव भगत ने किया ।जबकि धन्यवाद ज्ञापन अजय पासवान ने किया ।मौके पर बेचू दास ,धर्मेंद्र कुमार ,उषा बैठा ,आशा चौधरी रवि शेखर ,सहित कयी उपस्थित रहे।

62 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post