March 29, 2024 6:46 am

swatantraindialive7

सवर्णों को आरक्षण का फैसला मोदी सरकार की चुनावी नौटंकी- कांग्रेस

सवर्णों को आरक्षण का फैसला मोदी सरकार की चुनावी नौटंकी- कांग्रेस
—————————————-
मध्य प्रदेश जिला सीधी- केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आसन्न लोकसभा चुनाव के समय गरीब सवर्णों को नौकरी एवं शिक्षा में 10% आरक्षण देने के प्रस्ताव को कांग्रेस पार्टी ने चुनावी जुमला एवं नौटंकी करार दिया है | जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी एक बयान में कहां है कि हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पूरी तरह से सफाया हो जाने के कारण मोदी एवं अमित शाह काफी भयभीत हैं |और उन्हें आगामी लोकसभा में हार का डर सता रहा है |येन केन प्रकारेण सत्ता में बने रहने के लिए मोदी एवं अमित शाह द्वारा सवर्ण आरक्षण का नया जुमला फेंककर देश को गुमराह किया जा रहा है |कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के पक्ष में है लेकिन मोदी सरकार जिस तरह से चुनाव के समय इसे केवल चुनावी जुमला बनाकर चुनावी लाभ लेने कीकोशिश की गई है इससे उनके इरादे अस्पष्ट हो गए है |उन्होंने कहा कि 5 साल तक उद्योगपतियों को खुश करने में लगे रहने वाले मोदी जी को आगामी चुनाव में अपनी डूबती नैया को देख कर गरीबों की याद आई और अब गरीबों को नौकरी एवं शिक्षा में 10% आरक्षण का नया चुनावी जुमला गढा गया है जो पूरी तरह से चुनावी नौटंकी है |कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज देश का नौजवान मोदी जी के पुराने वादों एवं जुमलों का हिसाब चाहता है| देश का युवा पूछ रहा है कि 100 दिन के अंदर काला धन ला कर प्रत्येक नागरिकों के बैंक खातों में पंद्रह पंद्रह लाख रुपए देने, सौ दिन के अंदर गंगा को स्वच्छ कर देे ,सौ स्मार्ट सिटी बनाने एवं प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का पिछला जुमले का क्या हुआ | उनका एक भी वादा पूरा क्यों नहीं हुआ और जब कार्यकाल समाप्त होने लगा तब अपनी डूबती नैया को पार लगाने के लिए मोदी जी ने सवर्णों को आरक्षण का नया जुमला इजाद किया है |कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लहर चल रही है |देश की जनता मोदी एवं अमित शाह के नापाक इरादों को समझ गई है |और वह उनके 5 साल के कुशासन भ्रष्टाचार एवं वादाखिलाफी का हिसाब लेने के लिए लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है|

216 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post