April 19, 2024 1:12 am

swatantraindialive7

मनरेगा में काम किये मजदूरों के साथ अन्याय क्यों

मनरेगा में काम किये मजदूरों के साथ अन्याय क्यों

बिहार जिला बेतिया प्रखंड के पूर्वी करगहिया पचायत में मनरेगा के तहत दो हजार बारह काम किये मनरेगा के तहत वनपोषक के तहत काम किये मजदूर ध्रुव साह नगीना धागड वकील महतो मुन्ना महतो प्रेम कुमार अजय कुमार सुरेश महतो जिरा देवी समेत सैकड़ों मनरेगा योजना से वृक्षारोपण में काम किये सात वर्ष वित्त गये परनतु अभी तक इनके वकया मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा सका है आखिर सरकार इन गरीबो का मजदूरी का भुगतान नहीं कर क्या जातना चाहती है यह कैसा न्याय है कि काम करा मजदूरों नहीं दिया जा रहा है वहीं जहां विहार सरकार तथा केन्द्र सरकार अपने आप को गरीबी का हितैषी बता रही हैं तथा एक और गरीबो का बकया का भुगतान नहीं कर पा रही है दूसरी तरफ मजदूरों की इस समस्या को कोई जनप्रतिनिधी भी आवाज नहीं उठा रहा है बता दें कि यह समस्या एक बेतिया प्रखंड के पूर्वी करगहिया पचायत का ही नही अन्य औरो प्रखंडों में भी इसी तरह की समस्या से दुसरे पचायत के गरीब मनरेगा में काम किये मजदूरों की भी समस्या है अगर यही हाल रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में यह एक बहुत बड़ा सवाल बनकर उभर सकता है जिसका जबाब शायद सरकार देने में असमर्थ साबित न हो जाए अब देखना है कि इन मजदूरो की समस्या को लेकर अवाज कौन उठता है तथा इनका हितैषी बनता है यह तो समय ही बतायेगा

205 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post