April 23, 2024 11:03 pm

swatantraindialive7

*नाबालिग युवती पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर जला देने वाले दो हत्यारो को पुलिस ने गिरफ्तार किया*

*नाबालिग युवती पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर जला देने वाले दो हत्यारो को पुलिस ने गिरफ्तार किया*

*कुशीनगर। पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव मे नाबालिग युवती पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा देने के मामले मे फरार चल रहे दो अभियुक्तो को कोतवाली पुलिस ने कठकुईया मोड़ पर ब्लाक के सामने से बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनो अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार रूपये इनाम घोषित की थी और ये सभी वांछित भी चल रहे थे।*

*उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सोनू उर्फ सोलू उर्फ आशिक अली व सल्लम तथा शकील ने अनवर अली पुत्र शाकिर निवासी छावनी पूर्वी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर की नबालिग पुत्री के उपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का आरोपी है। उक्त घटना में पीडिता की दवा इलाज के दौरान पिछले वर्ष 24 नवम्बर 2018 को मृत्यु हो गयी थी। इस संबन्ध में थाना को0 पडरौना पर* *मु0अ0सं0 556/2018 धारा 302,323,506,452* *भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग से सम्बन्धित अन्य नामित/वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ सोलू उर्फ आशिक अली पुत्र सहादत अली निवासी छावनी पुर्वी मुगलपुरा थाना को0 पडरौना को पुर्व में ही बीते 5 दिसम्बर 2018 को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। इसी मामले मे फरार चल रहे फरार चल रहे शकील व सल्लम पुत्रगण सहादत निवासी छावनी पूर्वी मुगलपुरा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को पड़रौना पुलिस द्वारा कठकुइया मोड़ से आगे ब्लाक पड़रौना के सामने से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।*

*गिरफ्तार करने वाली टीम मे कोतवाल विजयराज सिंह, नागेन्द्र सिंह, रविन्द्र यादव दीपचन्द चैहान शामिल रहे।*

136 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post