March 29, 2024 1:57 am

swatantraindialive7

बटन दबाते ही निकलने लगे दूध के पैकेट

बटन दबाते ही निकलने लगे दूध के पैकेट

*मोतिहारी।* कोटवा के मठबनवारी में नव निर्मित मदर डेयरी प्लांट की शनिवार को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बटन दबा कर विधिवत शुरुआत की। बटन दबाने के साथ ही प्लांट चालू हो गया और दूध की प्रोसेसिंग शुरू हो गयी। चंद मिनटों बाद ही प्लांट से दूध का पैकेट निकलना चालू हो गये। दूध के पैकेट को ढोने वाले वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इसके साथ ही किसानों, आम लोगों एवं मदर डेयरी के अधिकारियों व कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह एवं श्री मोदी द्वारा फीता काटकर प्लांट का उदघाटन किया गया। सभा स्थल पर बने मंच पर रिमोट से भी उप मुख्यमंत्री द्वारा सांकेतिक उदघाटन किया गया। चम्पारण के लिये लोगों ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया।

81 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post