March 29, 2024 4:37 pm

swatantraindialive7

*निजी विद्यालय के निदेशकों ने लिया पाठ्क्रम मे नैतिक शिक्षा के पुस्तक जोड़ने का संकल्प*

*निजी विद्यालय के निदेशकों ने लिया पाठ्क्रम मे नैतिक शिक्षा के पुस्तक जोड़ने का संकल्प*

मंगलम जनकल्याण मंच के द्वारा नैतिक शिक्षा प्रसार अभियान के तहद मंच के अध्यक्ष संदीप कुमार रौनक ने रामगढ़वा के एम. के. मिशन स्कूल में विद्यालय के निदेशक व शिक्षकों के साथ बैठक किया ‌ श्री रौनक ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रविवार को कहा की नैतिक शिक्षा जीवन जीने का मूल आधार है इसलिए हमें किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों के नैतिक शिक्षा देना अति आवश्यक है। अतः हमें अपने विद्यालय के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा का किताब जोड़ने की आवश्यकता है। साथ ही प्रत्येक दिन वर्ग में नैतिक शिक्षा पढ़ाने की जरूरत है। जिससे बच्चों और समाज मे नैतिकता का उत्थान हो सके । इस अवसर पर आइडियल पब्लिक स्कूल के निदेशक संगीतज्ञ संजय कुमार दास और एम. के. मिशन हाई स्कूल के निदेशक डी. एन. कुशवाहा के साथ-साथ कई विद्यालय के निदेशकों और शिक्षाकों ने अपने विद्यालय के पाठ्यक्रम मे नैतिक शिक्षा का किताब जोडने व नैतिकता का पाठ पढ़ाने का संकल्प लिया । साथ ही निदेशकों ने मंच के इस अभियान की सराहना भी की ।इस अवसर पर निदेशक डी. एन. कुशवाहा ने कहा की हम सभी को एकजुट होकर नैतिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने की अवश्यकता है । मंच के जिला कोषाध्यक्ष डॉ अभय कुमार ने विद्यालय के निदेशकों और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि नैतिकता ही हमें शांति प्रदान करती है । मौके पर नवल किशोर कुशवाहा, युगल किशोर शर्मा, अनवत साह, कृष्णा साह, सुरेंद्र कुशवाहा, संजय दास, दुखी साह तथा हिमांशु कुमार हिमकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

89 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post