March 28, 2024 8:00 pm

swatantraindialive7

अशासकीय शालाओं को मान्यता संबंधी कमियों की पूर्ति करने के निर्देश जिले के 56 विद्यालयों को तीन दिवस का समय निर्धारित

अशासकीय शालाओं को मान्यता संबंधी कमियों की पूर्ति करने के निर्देश जिले के 56 विद्यालयों को तीन दिवस का समय निर्धारित

मध्य प्रदेश जिला सीधी जिला शिक्षा अधिकारी शुभम् शर्मा ने जिले के अशासकीय विद्यालयों को हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी की मान्यता के लिए बतायी गयी कमियों की पूर्ति करने के निर्देश दिए हैं।उन्होने बताया कि जिले के अशासकीय विद्यालयों द्वारा हाईस्कूल/हा.से. नवीन/नवीनीकरण के आवेदन पत्र सत्र 2019-2020 के लिए मान्यता हेतु आवेदनो का निरीक्षण किया गया तथा इसके उपरान्त निरीक्षण में पायी गयी कमियों के पूर्ति के लिए उन्हें सूचित किया गया है। उन्होने निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अंदर उन कमियों की पूर्ति संबंधी कार्यवाही संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग के यहां कराकर उसकी एक प्रति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी को भी प्रस्तुत करें। श्री शर्मा ने कड़े निर्देश दिए हैं कि संस्था द्वारा कमियों की पूर्ति नहीं करने की स्थिति में नवीन मान्यता तथा मान्यता नवीनी करण का आवेदन अमान्य हो जायेगा।उन्होने बताया कि 2018-19 में नवीन या नवीनीकरण के लिए जिन विद्यालयों में कमियां पायी गई है वे हैं- विकासखण्ड सीधी अंतर्गत सरस्वती हाईस्कूल जमोड़ी, एस.आई.टी. पब्लिक हाई स्कूल जमोड़ी, ज्योत्सना हायर सेकेण्डरी स्कूल हडबड़ो, एस.आई.टी. पब्लिक हा.से. जमोड़ी, सिद्धभूमि पब्लिक हाईस्कूल पनवार, साई पब्लिक हाई स्कूल पनवार, डी.एन.कान्वेन्ट पब्लिक हाईस्कूल मधुरी, गुरूकुल पब्लिक हाईस्कूल मड़रिया, डी.व्ही.एस. पब्लिक स्कूल पड़रा, आदर्श दीप ज्योति शिवाजी नगर नौढि़या, ममता ज्ञान ज्योति हाई स्कूल टीकट कला, ठाकुर लालबहादुर हाई स्कूल पनवार, ठाकुर लालबहादुर हा.से. पनवार, रेजविन सिटी हाईस्कूल पड़रा, आचार्या पब्लिक हाईस्कूल पडैनिया, इण्डियन पब्लिक स्कूल सेमरिया, एकलब्य पब्लिक हाईस्कूल/हा.से. पड़ैनिया, विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत रूद्राक्ष रत्न पब्लिक हाईस्कूल अमरपुर, शिवम पब्लिक हा.से. स्कूल चुरहट, प्रज्ञा हा.से. अमिलई, आर. व्ही.टी. पब्लिक सतोहरी, सरस्वती उ.मा.वि. चुरहट, ग्लोबल शेपर्स स्कूल रामपुर नैकिन, रायल पब्लिक हा.से. चदेनिया, सरस्वती उ.मा.वि. चुरहट, अटल विद्या भारती हाईस्कूल भितरी, सरस्वती उ.मा.वि. रामपुर नैकिन, मदर टरेसा पब्लिक हाईस्कूल रामपुर, मालवीन नैकिन, नवोदय सीनियर हा.से. चुरहट, तक्षशिला पब्लिक हाईस्कूल, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत श्री गजानन पब्लिक हाईस्कूल, द रायल कान्वेट स्कूल अमिलिया, एस. पब्लिक हाईस्कूल नकझर, महावीर पब्लिक हाईस्कूल/हा.से. अमिलिया, दीप ज्योति पब्लिक हाईस्कूल बरहा टोला, डी.के.एस. पब्लिक हाईस्कूल/हा.से. घोघरा, व्ही.एस. पब्लिक हाईस्कूल कडियार, विजयंत राग पब्लिक स्कूल रजडिहा, अमर पब्लिक हाईस्कूल/हा.से. बघौड़ी एवं गोल्डन स्टार ऐकेडमी बहरी तथा विकासखण्ड मझौली अंतर्गत प्रतिभा शिशु हाईस्कूल/हा.से. गिजवार, श्री गंगा पब्लिक हाईस्कूल पथरौला, संस्कार पब्लिक हाईस्कूल पथरौला, सरस्वती ज्ञान मंदिर हाईस्कूल मझौली, सरस्वती उ.मा.वि. मझौली, गुरूकुल पब्लिक हाईस्कूल मड़वास, लीना हाईस्कूल मड़वास एवं गंगा पब्लिक पथरौला हैं।

197 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post