April 20, 2024 4:11 pm

swatantraindialive7

कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी हरकेश त्रिपाठी ने ली चुरहट में कार्यकर्ताओं की बैठक

कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी हरकेश त्रिपाठी ने ली चुरहट में कार्यकर्ताओं की बैठक
—————————————-
कार्यकर्ताओं ने एक सुर में राहुल को सीधी से चुनाव लड़ाने की लगाई गुहार
—————————————-
मध्य प्रदेश जिला सीधी- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सीधी संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रभारी श्री हरकेश त्रिपाठी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप सिंह बाबा के अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव की रायशुमारी एवं रणनीति हेतु विधानसभा चुरहट के कार्यकर्ताओं की बैठक शिव पब्लिक स्कूल चुरहट में संपन्न हुई |

बैठक की शुरुआत राष्ट्र नायक दाऊ साहब कुंवर अर्जुन सिंह के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई |कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी श्री हरकेश त्रिपाठी ने कहा यह धरती हम सबके प्रेरणा स्रोत राष्ट्रीय नेता स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह की जन्मभूमि एवं कर्म भूमि है |विगत विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी यहां अति आत्मविश्वास एवं शासन-प्रशासन के षडयंत्र से हार गई है |लेकिन मैं सीधी लोकसभा क्षेत्र के जिस विधानसभा में भी जाता हूं वहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के प्रति कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस में अपार स्नेह और समर्पण देखता हूं| उन्होंने कहा कि हर जगह एक ही आवाज सीधी से अजय सिंह राहुल भैया को लोकसभा चुनाव लड़ाने की आती है |मैं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का कद्र करते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व तक यहां की आवाज पहुंचाऊगा |कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बने 2 महीने पूरे हो चुके हैं |इन 2 महीनों में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के विकास की जो इबारत लिखी है| वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार 15 साल में नहीं कर पाई थी |उन्होंने कहा कि किसानों की ऋण माफी सहित बिजली बिल आधी| कन्या विवाह की राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपए, युवा स्वाभिमान योजना के तहत शहरी युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन दुगुना करना, पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश की सुविधा ,प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण प्रारंभ होना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अगले 5 वर्षों में प्रदेश का कायाकल्प करके दिखा देंगे |उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वचन पत्र का एक-एक बिंदु का पालन करेगी| उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि घर घर जाकर पार्टी का वचन पत्र लेकर लोगों को अवगत कराएं एवं उन्हें बताएं | बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदोरिया, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बसंती देवी कोल, युवक कांग्रेस की अध्यक्ष रंजना मिश्रा, जिला महामंत्री भानु पांडे ,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र तिवारी, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रति भान पटेल ,बसंत गुप्ता, बृजेश पांडे ,डॉक्टर रसिकलाल, राजेंद्र गुप्ता ,राम सजीवन यादव, एम पी सिंह बघेल ,आशुतोष शुक्ला ने भीअपने विचार व्यक्त किए तथा आवश्यक सुझाव दिए |कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलेश्वर सिंह ने किया |अतिथियों का स्वागत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुरहट के अध्यक्ष रामविलास पटेल ने किया| कार्यक्रम में कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रमुख राम सुमिरन सेन, जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री श्रवण सिंह ,विधान सभा प्रवक्ता आकाश राज पांडे ,ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह ,पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष राज बहोर जयसवाल, रमाकांत पांड, विजय गुप्ता, चक्रपाणि प्रसाद पांड, अकबर खान, संभू गौतम, ओम प्रकाश अग्निहोत्री ,केजी पांडे ,उमेश सिंह ,राम लखन कुशवाहा ,वीरेंद्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में ब्लॉक मंडलम एवं सेक्टर कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

160 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post