April 23, 2024 11:08 pm

swatantraindialive7

सीधी विधायक मानसिक रोगी इलाज की सख्त जरूरत – दीपू

सीधी विधायक मानसिक रोगी इलाज की सख्त जरूरत – दीपू
—————————————- मध्य प्रदेश जिला सीधी- भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह पर सीधी का विकास नहीं करने के आरोप पर पलटवार करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने कहा है कि सीधी विधायक इस समय मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे हैं |उन्हें एक अच्छे मनोचिकित्सक की सख्त जरूरत है |उन्होंने कहां की 15 साल की सरकार अचानक से चली जाने की वजह से तथा अपने अंदरुनी वर्चस्व की लड़ाई में जिस तरह से उन्हें संगठन द्वारा भी तवज्जो नहीं दी जा रही है इससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाना वाजिब है| कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सीधी जिले का बच्चा बच्चा जानता है कि जिले के विकास की एक एक ईट पर राष्ट्र नायक स्वर्गीय दाऊ कुंवर अर्जुन सिंह का नाम अंकित है| जिले का जो भी विकास कार्य हुआ है वह सन 80 में कुंवर अर्जुन सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही हुआ है |इसके बाद जब से भाजपा की सरकार बनी तब से सीधी जिले का ना केवल विकास रोक दिया गया बल्कि सीधी को 50 साल पीछे धकेल दिया गया |कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सीधी का बस स्टैंड, स्टेडियम, अस्पताल , सुदूर वनांचलो तक पक्की सड़कें जिले के कोने कोने में विद्युत पहुंचाना, जिलेभर में बड़े-बड़े बांध एवं जलाशयों का निर्माण ,शिक्षा के क्षेत्र में ऑटोनॉमस कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय , टमसार का विश्व स्तर का आदिवासी विश्वविद्यालय ,गांव गांव तक माध्यमिक एवं हाई स्कूल ,आदिवासी बच्चों के लिए छात्रावास यह सारी देन जो कुछ भी सीधी में है वह सभी कुंवर अर्जुन सिंह की देन है ,कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा सीधी विधायक 20 साल से विधायक हैं |और 15 साल से उनकी ही पार्टी की सरकार है अपने कार्यकाल में विकास के नाम पर तो काम किए हैं एक अपना आलीशान भवन एवं दूसरा विशाल गोदाम का निर्माण |कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा की भाजपा सरकार ने ही सीधी का विभाजन करके दो टुकड़े किया| सीधी में पहले से संचालित ला कालेज को बंद किया |लोक महत्व के दर्जनों कार्यालय तोड़कर दूसरे जिला भेजे गए| जिला चिकित्सालय सीधी को कचरे में तब्दील कर दिया गया |इनके कार्यकाल में एक भी डॉक्टर की पोस्टिंग सीधी में नहीं हुई ऑपरेशन थिएटर में ताला बंद हो गया| ऐसे निकम्मे जनप्रतिनिधियों को दूसरे पर आरोप लगाने से पहले एक बार अपने गिरेबान में अवश्य झांकना चाहिए| कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी विभागों को चारागाह बनाकर लूटने वाले का व्यापार अचानक से बंद हो जाने के कारण वह मानसिक संतुलन गवा चुके है |और अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए और निकम्मेपन पर पर्दा डालने के लिए ऐसे महापुरुष पर आरोप लगा रहे हैं जो आज इस धरती पर भी नहीं है |जिसके सम्मान में पूरा देश झुक जाता है| ऐसे विंध्य के रत्न पर काम ना करने का आरोप लगाना यह साबित करता है के सांसद की कही बातें कहीं न कहीं वास्तविकता के नजदीक हैं |कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विधायक अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं| अच्छा होगा कि वह किसी अच्छे मनोचिकित्सक से मिलकर अपना इलाज कराएं|

83 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post