April 25, 2024 2:09 pm

swatantraindialive7

*किसान सम्मान योजना किसानों के साथ छलावा- राय*

*किसान सम्मान योजना किसानों के साथ छलावा- राय*

बिहार जिला बेतिया। किसान सम्मान योजना देश के किसानों के साथ छलावा है ।मोदी सरकार देश के उद्योगपतियों का साढे तीन लाख रूपया माफ किया ।लेकिन किसानों का कर्ज माफी करना उचित नहीं समझा ।अब जबकि चुनाव का समय आ गया है। इसलिए किसानों के आंख में धूल झोंकने के लिए सरकारी योजना शुरू कर रही ह।ै इस योजना से अधिकतर किसान लाभान्वित नहीं होंगे ।जो किसान लाभान्वित होंगे भी उन्हें मात्र 16 रुपए 66 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा। यदि किसी परिवार में 5 सदस्य है तो उस परिवार के प्रत्येक सदस्य को मात्र 3 रुपैया 15 पैसे मिलेगा। जिससे एक कप चाय भी नहीं मिलेगा ।किसानों को मिलने वाली राशि से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा ।उत्तर प्रदेश सरकार यहां साधुओं को ₹2000 प्रतिमाह देने की घोषणा की है ।वहीं केंद्र सरकार द्वारा किसानों को मात्र ₹500 प्रति महीना दिया जाना किसानों का अपमान है ।केंद्र सरकार को किसानों से माफी मांगी चाहिए। उक्त बातें पूर्वी तुरहा पट्टी में पश्चिमी चंपारण जिला किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाही कुमार राय ने कही। मौके पर जिला संयोजक नवीन कुमार राय, प्रेम चंद्र दुबे ,अजीत सिंह, परमेश्वर तिवारी ,संतोष दुबे, टुनटुन रावत सहित कई उपस्थित रहें।

157 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post