April 25, 2024 7:47 am

swatantraindialive7

*हम तो पूँछेंगे कलम की धार से- रोहित*

*हम तो पूँछेंगे कलम की धार से- रोहित*

【1】 *क्या वाकई शिवराज के समक्ष मानशिक संतुलन का दिया जा रहा था प्रमाण निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के इस असुंतलन का क्या होगा जनता में प्रभाव*?

*【2】* *क्या सीधी विधायक का यह कहना उचित है कि जो सीधी बदल रही है उनके कारण है पूर्व नेताओं ने कोई कार्य नहीं किया* ?

【3】 *क्या सूखा नाला और गोपालदाश मंदिर का भी हो सकेगा सौंदर्यीकरण गोपालदाश रोड क्यों है अधूरी*?

मध्य प्रदेश जिला सीधी आज सोमवार है और अपने खास पेशकश हम तो पूछेंगे कलम की धार के माध्यम से पहले सवाल पूछ रहे हैं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समक्ष मानसिक संतुलन का जवाब सवाल और जनप्रतिनिधियों के इस जवाब सवाल के समक्ष असहज बैठे शिवराज के संबंध बीते कल मध्य प्रदेश के पूर्व मुखिया शिवराज जिले के छत्रसाल स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के उद्देश्य से पहुंचे थे लेकिन बीते दिनों सीधी सांसद से एक पत्रकार द्वारा यह पूछे जाने पर की सीधी विधायक आपके ऊपर हमेशा कटाक्ष क्यों करते रहते हैं उनका जवाब था कि कुछ दिन पहले उनको कोई बीमारी हो गई थी ऐसे में वह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इसलिए मैं उनकी टिप्पणी को स्वस्थ टिप्पणी नहीं मानती फिर क्या ताक में बैठे सीधी विधायक शिवराज के मंच से मानसिक संतुलन का सर्टिफिकेट देने लगे तो शिवराज असहज हो गए कार्यकर्ता दंग रह गए रीती विचलित हो गई दो धारी तलवार लेकर खड़े हुए थे सीधी विधायक एक तरफ कह रहे थे कि भाजपा काफी मजबूत है और यह लोक सभा भाजपा ही जीतेगी मैं पागल हूं मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लेकिन दूसरी तरफ 10 से 12 मिनट के भाषण में वह कई बार यह बोले की जिनके द्वारा मुझे असंतुलित कहा गया है उनको जनता सबक सिखाना चाहते हैं मतलब यह साफ हो गया कि उन्हें रीति किसी भी रूप में सांसद उम्मीदवार रूप में पसंद नहीं है बात सही भी है बघेली में एक कहावत है ” *रोमय सासु पतोहू दुक्ख अपनय आपन*” क्योंकि बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में सांसद कभी भी विधायक का प्रचार करने मैदान पर नहीं उतरी चर्चा यहां तक है की सांसद का खुद का उम्मीदवार विधानसभा में प्रत्याशी था लेकिन सांसद ने ऐसा क्यों किया चलिए यह भी जान लेते हैं बात यह है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व सीधी विधायक द्वारा संसद के लिए कुछ गैर सामाजिक टिप्पणी की गई थी जिसकी जिले में काफी चर्चा हुई थी लोगों ने खुलकर कहा था कि एक महिला के संबंध में ऐसे टिप्पणी एक जनप्रतिनिधि द्वारा नहीं करना चाहिए लेकिन इन सारे सवाल जवाब के बाद निष्कर्ष में अगर बात करें तो वर्तमान सांसद के पास अंगुली में यह दिन आने के लिए कुछ नहीं है कि मेरे द्वारा सीधी संसदीय क्षेत्र के लिए यह सफल कार्य किया गया यह बात सही है कि उनके कार्यकाल में पूर्व के सांसदों द्वारा लोकसभा में उठाए गए मुद्दों जैसे नवोदय विद्यालय सिंगरौली भोपाल और दिल्ली के लिए साप्ताहिक ट्रेन यह मात्र तीन कार्य हैं जो किसी और के कारण संसदीय क्षेत्र में संभव हो सके बाकी यह बात भी सही है कि बीते 5 साल में भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नजरअंदाज किया गया जिसके कारण वह इनको सबक सिखाने के लिए बेताब हैं और उन बिचौलियों को भी सबक सिखाने के लिए बेताब है जिन्होंने बीते 5 साल सामान्य आदमी को सांसद तक नहीं पहुंचने दिया फिलहाल सीधी विधायक की भृकुटी टेढ़ी है उन्होंने अपने स्वस्थ चित्त का प्रमाण भी दिया लेकिन बार-बार बोले कि 4 मार्च को विशाल जंगी प्रदर्शन है लेकिन पर्चा बुलेटिन में 2 मार्च को आंदोलन होना सुनिश्चित है इसलिए अभी भी कुछ संदेह बांकी है।

*【2】* *क्या सीधी विधायक का यह कहना उचित है कि जो सीधी बदल रही है उनके कारण है पूर्व नेताओं ने कोई काम नहीं किया*?

सीधी विधायक ने खड़े होते ही पहले तो पार्टी सांसद को जमकर सुनाया उसके बाद राजनीतिक भाषा बोलते हुए कि मैं पागल हूं नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मैं पागल हूं सीधी के विकास के लिए इसके बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष की बातों का जवाब शुरू कर दिये लेकिन सीधी का विकास नहीं हुआ यह बात सही है की जिस हिसाब से सीधी का विकास होना चाहिए उस हिसाब से नहीं हो पाया लेकिन यह बात भी सही है की जब सीधी को नक्शे के रूप में पिरोया जा रहा था सीधी को स्कूल कॉलेज छात्रावास सड़क बिजली पानी की व्यवस्था की जा रही थी तब ना तो भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता था और ना ही कोई अन्य दल का नेता तब मध्य प्रदेश जिले के केंद्र तक मात्र एक ही नेता ने सीधी का निर्माण किया अब फिर सरकार बदल गई है तो द्रुत गति से सीधी का विकास जारी हो गया है जिसमें जिला चिकित्सालय की माली हालत से प्राइवेट हालात जैसे चमकती हुई अस्पताल पार्किंग सुविधाएं सौंदर्यीकरण जैसे कार्य कांग्रेस सरकार में चालू हुए हैं जबकि जिला चिकित्सालय के संबंध में इन्हीं विधायक द्वारा यह कहा जा रहा था कि एनेस्थीसिया के डॉक्टर यहां आने को तैयार नहीं है इसलिए ऑपरेशन थिएटर संचालित नहीं किया जा सकता बेड बिस्तर बढ़ाना तो और दूर की बात थी पूरा जिला चिकित्सालय में गंदगी का आलम था लेकिन सरकार बदलते ही शहर का नक्शा बदलने लगा है जिसका क्रेडिट लेने की होड़ सी लग गई है कभी सांसद कलेक्टर के साथ निगरानी में निकल पड़ते हैं तो कभी विधायक बाहें सकेलते हुए विकास के जनक बनने लगते हैं लेकिन सच्चाई जनता जानती है।

【3】 *क्या सूखा नाला और गोपालदाश मंदिर का भी हो सकेगा सौंदर्यीकरण गोपालदाश रोड क्यों अधूरी है।*?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सीधी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का जबरदस्त मास्टर प्लान तैयार किया गया है लेकिन कुछ बातें जेहन में अभी भी सवाल के रूप में आ जाती हैं की शहर के बीचो-बीच गुजरने वाले सूखा नाला में जबरदस्त अतिक्रमण है मेरे द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार प्रयास किया गया पूर्व में विशेष गढ़पाले कलेक्टर द्वारा मेरी बातों को स्वीकार किया गया था और यह नगरपालिका को निर्देशित किया गया था कि सूखा नाला के इर्द-गिर्द फूल लगाया जाए और सूखा नाला का सौंदर्यीकरण कराया जाए लेकिन इसी बीच सीधी कलेक्टर का ट्रांसफर हो गया और मामला ठंडे बस्ते में चला गया ठीक इसी तरह से एक सवाल यह भी है कि बीते 2 वर्ष से गोपाल दास मार्ग का निर्माण किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा बीच में ही काम छोड़कर चले जाने के कारण मार्ग अधूरा है गोपाल दास मंदिर के नीचे पुल को दोनों तरफ से बराबर किया जाना है लेकिन यह सारे कार्य 1 दिवास्वप्न होते जा रहे हैं क्योंकि नगर पालिका द्वारा दोबारा निविदा आमंत्रित नहीं की गई और यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया ठीक इसी तरह से सीधी का धार्मिक और पौराणिक स्थल के रूप में गोपाल दास मंदिर को भी विकसित किया जाना अति आवश्यक है क्योंकि जब शहर स्मार्ट होगा तो धार्मिक स्थल स्मार्ट होना आवश्यक है और लोगों की आस्था को भी जागृत रखना अति आवश्यक है फिलहाल जिन से पूर्व में अपेक्षा थी वह एक दूसरे पर मानसिक संतुलन और असंतुलन का आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं और उसका जवाब भी एक दूसरे को दे रहे हैं कह तो यहां तक रहे हैं कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि विकास कार्यों का स्टे ले लेते हैं इसलिए नहीं हो पाता लेकिन यह बात पूर्णतः निराधार है जनता को सिर्फ और सिर्फ हिसाब चाहिए आपकी इस प्रतिक्रिया का जनता पर कोई असर नहीं होता बात जैसी और जो भी हो लेकिन लोकसभा चुनाव सीधी संसदीय क्षेत्र में दोनों ही दलों के लिए सांस फूल आने वाला चुनाव होगा आज फिलहाल इतना ही फिर मिलेंगे अगले सोमवार को

168 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post