April 23, 2024 3:26 pm

swatantraindialive7

बेतिया( ग्रामीण ) बिल्डिंग विभाग ने निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण नहीं करने वाले संवेदक पर की कार्रवाई

बेतिया( ग्रामीण ) बिल्डिंग विभाग ने निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण नहीं करने वाले संवेदक पर की कार्रवाई

बिहार उक्त बातों की जानकारी देते हुए अभय कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल ने जानकारी देते हुए बताया की बेतिया अवस्थित महिला आईटीआई भवन कि संवेदक रमेश कुमार एवं एमएस जय मां भवानी कंस्ट्रक्शन सीजीएम आवास कैंपस में पी ओ क वाटर बनाने हेतु बार-बार चेतावनी दी गई फिर भी निर्धारित समय के अंदर उक्त दोनों संवेद को द्वारा अभी तक भवन का काम पूरा नहीं किया गया जो कि संवेदक ओ के कर्तव्य हीनता उजागर करता है जिन पर दीवार की कार्रवाई यानी इस काम को बिना पूरा किए अन्य टेंडर में भाग नहीं लेंगे व उसके बाद भी काम करना अनिवार्य होगा अगर दीवार की कार्रवाई के बाद भी संवेदक काम नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी आगे श्री सिंह ने बताया कि महिला आईटीआई मैं बन रहे भवन की 1 राशि 10 करोड़ 85 लाख 33 हजार एवं सी जी एम आवास स्थिति क्वार्टर की राशि 4 करोड़ 72 लाख 26 हजार 735 रुपया है इस कूल राशि की निर्धारित समय के अंदर काम नहीं करने पर दस परसेंट की कटौती की जाएगी जिससे अन्य संवेदक को में हड़कंप की स्थिति है

151 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post