March 29, 2024 1:23 am

swatantraindialive7

माप तोल उपकरणों के विक्रेता को प्रत्येक माह रिटर्न दाखिल करना होगा

माप तोल उपकरणों के विक्रेता को प्रत्येक माह रिटर्न दाखिल करना होगा

बिहार उक्त बातें अंजनी कुमार; सहायक नियंत्रक ;माप तोल ने नगर के एक निजी सभागार भवन में माप तौल जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए कही आगे श्री कुमार ने कहा की माप तोल उपकरणों के विक्रेता को हमेशा समय से विभागीय आदेशों का पालन करना चाहिए वहीं विपिन कुमार सेल्स ऑफिसर इंडियन आयल ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा की पेट्रोल पंप संचालक को हमेशा मेडिको कंपनी के मैकेनिक द्वारा पेट्रोल पंप के कैलिब्रेशन का हमेशा ख्याल रखना चाहिए और साथ ही उपभोक्ताओं को भी हमेशा पेट्रोल पंप पर शून्य देख कर ही पेट्रोल लेना चाहिए वहीं प्रभात कुमार माप तोल निरीक्षक ने कहा की तोल मशीन में कैसे गड़बड़ी की जाती है और इसे कैसे रोका जा सकता है इसके बारे में प्रकाश डाला और विवेक गुप्ता ;माप तौल उपकरणों के विक्रेता राधिका बीग एंपोरियम पावर हाउस रोड तीन लालटेन चौक ;के द्वारा जागरूकता शिविर में मशीनों के साथ प्रदर्शित किया गया मौके पर प्रशिक्षक के रूप में फणींद्र वर्मा ;सेवानिवृत्त निरीक्षक ;माप तोल एवं पंप मालिक एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार और अशोक कुमार ;विवेक कुमार एवं सैकड़ों उपभोक्ता मौके पर मौजूद रहे

210 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post