April 25, 2024 10:41 am

swatantraindialive7

*पुलिस के साथ मिलकर जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप*

*पुलिस के साथ मिलकर जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप*

*पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार*

*नकुड थाना अंतर्गत गांव नल्हेडा का है मामला*

बिहार सहारनपुर
नकुड थानाक्षेत्र के गांव नल्हेडा निवासी महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गांव के दबंगों पर पुलिस के साथ मिलकर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है । मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में पीडिता महिला अमरेश पति सोनी का का कहना है कि गांव में मेरे दादा के नाम से 100 गज का पट्टा है।जिस पर गांव के दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर रखा था। प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद मैंने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर जमीन से दबंगों का कब्जा हटवाने के लिए गुहार लगाई थी जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दबंगों का कब्जा हटवाए कर मुझे कब्जा दिलाया था। पीड़िता अमरेश ने बताया कि 22 फरवरी की रात करीब दस बजे
अंबेहटा पुलिस व दबंग लोगों मेरे घर पर आए जमीन से मेरी झोपड़ी को उखाड़ कर फेंक दिया और मेरा सामान भी उठाकर ले गए। हमारे पशु भी वहां से खोले दिये। जब मैंने पुलिस को जमीन से संबंधी कागज दिखाएं तो पुलिस ने कागजों को फाड़ दिए और कहा कि अगर दोबारा से तुमने जमीन पर अपना कब्जा किया तो तुम को जेल भेज दूंगा। पुलिस ने जमीन पर दबंगों का कब्जा करा दिया। उधर हल्का लेखपाल देव कौशिक का कहना था कुछ दिन पहले अधिकारियों के आदेश पर जमीन से अवैध कब्जा हटा कर पीड़ित के पति सोनी पुत्र रामपाल का कब्जा करा दिया था 100 गज का पट्टा सोनी के दादा कट्ट के नाम है। लेकिन पुलिस ने किस आधार पर दूसरे लोगों को जमीन पर कब्जा दिलाया है। इसकी जानकारी नहीं है।

106 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post