March 28, 2024 10:00 pm

swatantraindialive7

*रक्षक ही बने भक्षक, खुलेआम उड़ा रहे नियम व कानून की धज्जियां*

*रक्षक ही बने भक्षक, खुलेआम उड़ा रहे नियम व कानून की धज्जियां*

*अहिरौली बाजार थाने का मामला*

*कुशीनगर। जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आम लोगो के जेहन मे कैसा संदेश जायेगा, नियम कानून तो बनाते है लेकिन खुद पालन नही करते है तो आम लोगो से कानून का पालन कैसे करायेगे। ऐसा ही एक मामला सोमवार को जिले के अहिरौली बाजार थाने की पुलिस का सामने आया है जो खुलेआम नियम व कानून की धज्जिया उड़ाते नजर आ रहे थे। एक ही बाईक पर एक महिला समेत तीन पुलिस कास्टेम्बल बैठकर खुलेआम नियम व कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे।*

*बतादे कि अहिरौली बाजार थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेम्बल सहित दो अन्य कास्टेम्बल सोमवार को 11ः45 बजे वीवीआईपी ड्यूटि गोरखपुर रवाना हो रहे थे जो थाने परिसर से ही अपने बाईक पर महिला कास्टेबल के साथ एक ही बाईक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। बताते चले कि यही कार्य जब आम नागरिक द्वारा किया जाता है तो उन्हें पुलिस द्वारा चालान काटा या दंडित किया जाता है और पुलिस के ही ऐसे कार्य को देख कर जनता द्वारा टीका टिप्पणी किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यही गलतीयां हम लोगो से हो जाती है तो इमरजेंसी बताने पर भी नहीं बक्शा जाता है और पुलिस ही कानून के नियम बनाने वाले ही उड़ा रहे नियम कि धज्जियाँ। ऐसे वाक्या को देखकर पुरी दिन पुलिस विभाग की खिल्लीया उड़ाते हुये जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।*

*इस सम्बंध मे एसपी राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान मे नही है अगर एक ही बाईक पर तीन पुलिसकर्मी बैठे है तो आप के माध्यम से पता चला है देखवाता हूं।*

305 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post