March 29, 2024 1:33 am

swatantraindialive7

कांग्रेस सरकार के किसान हितैषी फैसलों से किसानों के जीवन में आएगा सकारात्मक बदलाव- दीपू

कांग्रेस सरकार के किसान हितैषी फैसलों से किसानों के जीवन में आएगा सकारात्मक बदलाव- दीपू
—————————————-
मध्य प्रदेश जिला सीधी- मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार को किसानों की सरकार बताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू में कहा है कि प्रदेश सरकार के किसान हितैषी फैसलों से प्रदेश के किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा |उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ शपथ लेने के 1 घंटे के अंदर सबसे पहले प्रदेश के किसानों को कर्ज मुक्त बनाया |इसके तहत प्रदेश के 55 लाख किसानों का अधिकतम दो लाख रुपए तक का लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का ऋण माफ करना प्रारंभ कर ऋण माफी प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र देना प्रारंभ कर दिया है |इसके अलावा किसान अधिक से अधिक उत्पादन ले सकें इसके लिए मिट्टी एवं बीज की निशुल्क परीक्षण की सुविधा एवं 2 लाख रुपए तक के कृषि उपकरणों पर 50 प्रतिशत की छूट तथा किसानों को ब्याज रहित कर्ज़ की व्यवस्था शुरू की गई है| कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार सिंचाई परियोजनाओं के विस्तार को बल देने के साथ-साथ 10 हॉर्स पावर तक के किसानों को प्रतिवर्ष प्रति हॉर्स पावर 1400 रुपए के स्थान पर 700 रुपए की व्यवस्था कर बिजली बिल हाफ करने का अपना वचन पूरा किया है |कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गेहूं के समर्थन मूल्य में ₹160 प्रोत्साहन राशि देकर किसानों गेहूं ₹2000 प्रति क्विंटल खरीदने का निर्णय लेकर किसानों के हित में एक और क्रांतिकारी कदम उठाया है| उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए अनेक क्रांतिकारी फैसलों से प्रदेश के किसानों के जीवन में निश्चित ही सकारात्मक बदलाव आएगा

107 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post