April 20, 2024 5:04 pm

swatantraindialive7

*बरगवां वन परिक्षेत्र ओवरी बीट गार्ड स्वयंवर सिंह के द्वारा अनेकों लापरवाहीओं का ग्रामीण हुए शिकार*

*बरगवां वन परिक्षेत्र ओवरी बीट गार्ड स्वयंवर सिंह के द्वारा अनेकों लापरवाहीओं का ग्रामीण हुए शिकार*

ग्रामीणों का कहना है कि मुंशी स्वयंवर सिंह लगभग 10 वर्षों से ओवरी में है पदस्त

मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली जिनकी कारनामों का ग्रामीण हुए शिकार
ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई की ओवरी बीट गार्ड स्वयंवर सिंह द्वारा जप्त लकड़ियों का बेचने की जानकारी दी गई एवं वहीं यह बताया गया कि सोहदरिया साकेत पति रीचकऊ ओवरी ने बताया कि स्वयंवर सिंह द्वारा मुझे रात के दस बजे जंगल चौकी में बुलाकर मेरे साथ अभद्र गाली गलौच किया गया एवं मुझे मारा गया जिसकी जानकारी थाना चौकी तीन गुड़ी में दी थी जिसमें धारा 294 323 506 लगाया गया था जिसकी सुनवाई आज दिनांक तक नहीं की गई
वहीं सूत्रों की माने तो बिरंचि लाल प्रजापति सन ऑफ राम किशन प्रजापति ओवरी द्वारा बताया गया कि मुंशी स्वयंवर सिंह द्वारा मुझे फोन लगा कर बुलाया गया जंगल से लकड़ी ट्रैक्टर में लादकर ले जाना है जब मैं लकड़ी लेकर आने लगा तो गुड़बहरा बीट गार्ड सुनीता पनाडिया द्वारा ट्रैक्टर पकड़ लिया गया बताया गया कि मेरे बीट की लकड़ी है कहां लेकर जा रहे हो स्वांबर सिंह वहा बदल गए और बोले कि इस लकड़ी के बारे में मैं नहीं जानता मेरा ट्रैक्टर जप्त हो गया इसका मामला हाई कोर्ट तक चल रहा है इसकी सुनवाई आज दिनांक तक नहीं हुई

ओवरी बीट गार्ड के शिकायत की कतार में चेत सिंह एवं अन्य सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि मुंशी स्वयंबर सिंह द्वारा शराब पीकर गाली गलौज एवं मारपीट करना तो उनकी आम बात हो चुकी है इस तरह के मामले कई बार ग्रामीणों के बीच आती रहती है

वहीं ग्रामीणों के बीच मुंशी हटाओ और जंगल बचाओ का नारा भी लगाया गया एवं कहा गया कि इस तरह के मामले कई बार मुंशी स्वयंवर के द्वारा ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे ग्रामीण अत्यधिक आक्रोश में दिखाई दिए एवं पूर्ण रूप से परेशानी का सामना कर रहे हैं

182 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post