April 25, 2024 5:46 pm

swatantraindialive7

नगर वासियों द्वारा दी गई मझौली टी आई को दी गई थी चुनौती मझौली टी आई ने चोरों को पकड़ दिखाया

नगर वासियों द्वारा दी गई मझौली टी आई को दी गई थी चुनौती
मझौली टी आई ने चोरों को पकड़ दिखाया

मध्य प्रदेश जिला सीधी के मझौली- नगर पंचायत मझौली में कई दिनों से चोरी लगातार बढ़ती ही जा रही थी । मझौली में कई दिनों से घर में सेंध मारकर एवं खड़े वाहनों से डीजल चुराया जा रहा था इसी चोरी को लेकर नगर वासियों ने चर्चा बनी थी कि इन चोरी के आरोपी को मझौली टी आई द्वारा कैसे पकड़ा जाएगा । वहीं मझौली टीआई राघवेंद्र द्विवेदी द्वारा की सभी चोरो को पकड़ दिखाया । मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मझौली लगातार खड़े वाहनों से डीजल चोरी की सूचनाएं मिल रही थी चोरी की वारदातों के रोकथाम करने के लिए मझौली पुलिस के द्वारा मुखबीर लगाए गए थे वही दिनांक 3 अप्रैल को लवकेश सिंह के कैंप जोबा से खड़े वाहनों ट्रक जेसीबी पोकलैंड के वाहनों के टैंक तोड़कर 400 लीटर डीजल चोरी किया गया वहीं दिनांक 4 अप्रैल को आकाश सिंह चंदेल के कैंप से खड़े वाहन जेसीबी एवं ट्रेलर से चोरों द्वारा 400 लीटर डीजल चोरी किया गया। वही मझौली पुलिस के विवेचना द्वारा शत्रुधन लोनी पिता रणभान लोनी उर्म 23 वर्ष निवासी बंजारी को पकड़ा गया । उस चोर के द्वारा बताया गया कि मैं लवकेश सिंह एवं आकाश सिंह के कैंप से जो डीजल चोरी हुआ था उसमें मेरे साथ राजेश लोनी पिता भैयालाल लोनी निवासी बंजारी एवं दिनेश लोनी निवासी झांज थाना रामपुर नैकिन चोरी किया गया था हमारे द्वारा मोटरसाइकिल से इन कैंपों से डीजल चोरी कर जरी कैन में रखते थे एवं जो भी ग्राहक आता था उनको बेच देते थे। एवम् 30 मार्च 2019 को राज नारायण गुप्ता शिव नाथ गुप्ता एवं देवेन्द्र सिंह के घर में जो सेंध मार कर चोरी किया गया था वह छोरी हम तीन लोग मिलकर किए थे । इन चोरों का गिरोह में शत्रुधन लोनी, राजेश लोनी निवासी बंजारी एवं दिनेश लोनी निवासी झांसी थाना रामपुर नैकिन के द्वारा चोरी किया गया था मौके मे मझौली पुलिस द्वारा शत्रुघन लोनी को गिरफ्तार किया गया एवं उससे 100 लीटर डीजल जप्त किया गया एवं चांदी के आभूषण भी जप्त किए गए और चोरी हुआ सामान डीजल एवं चांदी के आभूषण फरार खुदा आरोपी राजेश लोनी एवं दिनेश लोनी के पास बताया गया। इन चोरों पर अपराध क्रमांक 238/19 धारा 461,379 आईईपीसी एक्ट मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। मझौली पुलिस द्वारा फरार सुधा आरोपी की तलाश की जा रही है। इन चोरों को पकड़ने में टीआई रघुवेंद्र द्विवेदी, ए एस आई आर एल शर्मा प्रधान आरक्षक 296 राम प्रकाश पटेल सैनिक 253 लल्लू सिंह आरक्षक 227 रामचंद्र दीवान आरक्षक 26 प्रभात सिंह आरक्षक 520 रण बहादुर सिंह के द्वारा इन चोरों को पकड़ा गया

145 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post