April 23, 2024 3:47 pm

swatantraindialive7

पुल तो बन गया पर सडक निमार्ण रहा अधूरा

पुल तो बन गया पर सडक निमार्ण रहा अधूरा

बिहार जिला बेतिया सिकटा तथा बेतिया कि दुरी करने वाले सिकरना नदी के महेसडा पुल का निर्माण तो सरकार के मुखिया नितिश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में बडे ही ताम झाम के साथ दो हजार बारह कर दिया गया तथा स्थानीय जानता को यह कोरा आश्वासन दिया गया कि पुल निर्माण के साथ ही सिकटा तथा बेतिया कि दुरी कम करने वाले सड़क निर्माण भी जल्द करा दिया जायेगा परंतु सात वर्ष वित्त जाने के बाद भी अभी तक उक्त पुल से गुजरने वाली पिच सड़क का निर्माण नहीं हो सका है वहीं स्थानीय लोगों द्ररा अपने बदौलत मिट्टी की कच्ची सड़क बना आने जाने के लिए रास्ते बनाये हैं वहीं पुर्व में बनी पिच सड़क जगह टूट कर जजॅर हो गई है जिस कारण इस सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों का बराबर पलटने का भय बना रहता है वहीं ताजूब कि बात कि यह क्षेत्र विहार सरकार के गन्ना मंत्री खुर्शीद आलम के विधान सभा के अन्तर्गत आता है तथा वर्तमान में यहां से भाजपा के सासद सतिश चन्द्र दूबे जीते हैं वहीं इससे पुर्व यहां से पूर्व सासद वैधनाथ महतो सासद रह चुके हैं परंतु किसी जनप्रतिनिधि दोनों प्रखंडों को जोडने वाली सेतू पुल के निर्माण के बाद सड़क निर्माण होने पर ध्यान नहीं दिया सड़क निर्माण नहीं होने से स्थानीय ग्रामिण रामशिष मुखिया दिप यादव धरमेश कुमार मोहन शर्मा जोखन शर्मा फिरोज असारी ने टूटे सड़क पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि जो उक्त सड़क के निर्माण की ठोस कदम उठाया उसी को आपना मत देगे

153 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post