March 29, 2024 12:39 am

swatantraindialive7

अंग्रेजो की पुलिस से भी बर्बर है नीतीश की पुलिस – माले

1- अंग्रेजो की पुलिस से भी बर्बर है नीतीश की पुलिस – माले

2-दलितों पिछड़ों की लगाई गई गेहूं खड़ा होकर अपराधियों से कटवाई- माले
3- मैनाटाड थानेदार अब तक 300 महादलितों और पिछड़ों पर कर चुके है मुकदमा
4- पिडारी की पुलिस-पब्लिक भिड़ंत में भी पुलिस जिम्मेदार
5- सभी निर्दोषों को छोड़े पुलिस
6- मैनाटाड थानेदार का हो तबादला

बेतिया 8 अप्रैल नीतीश कुमार की पुलिस अंग्रेजों की पुलिस से बर्बर और अत्याचारी है जिसने मैनाटाड के पिडारी में निर्दोषों को पीटने के बाद हाजत में बंद कर दिया तो सोमवार को सुबह ही जुल्फीकार गिरोह द्वारा अवैध हथियारों से लैस फायरिंग करते हुए महादलितों पिछड़ों द्वारा 20 वर्ष से खेती करने वाली जमीन पर खड़ा होकर गेहूं कटवा एस. डी. एम. और एस. डी. पी. ओ. जानबूझकर ऊपर के पदाधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं अगर ऐसा नहीं रहता तो सुनने के बाद उस पर रोक लगाते! उक्त आशय की जानकारी देते हुए माले नेता सुनील कुमार राव ने बताया कि गांव की 300 से भी अधिक महादलित व अतिपिछड़ों पर मुकदमा किया गया है किसी पर दो है तो किसी पर पांच! अंग्रेजी राज की पुलिस भी इतनी बड़ी मात्रा में लोगों पर मुकदमा करने से परहेज करती थी लेकिन नीतीश की पुलिस पर कोई कानून और संविधान नहीं है! हमारी मांग है कि गेहूं लूटने वालों पर मुकदमा कर गिरफ्तार किया जाए तथा दलितों और पिछड़ों की सुरक्षा की गारंटी दिया जाए! शांति व स्वतंत्र चुनाव के लिए मैनाटाड थानेदार को वहां से हटाया जाए! माले नेता ने कहा कि पिडारी की घटना पुलिस बर्बरता की कहानी कहता है! घटना की जवाबदेह पुलिस है फिर भी दोनों थानेदारों को अब तक नहीं हटाना आश्चर्यजनक लगता है!!
– सुनील कुमार राव, माले नेता, पश्चिम चंपारण

136 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post