April 20, 2024 6:05 pm

swatantraindialive7

आचार संहिता का खुला उल्लंघन शराब दूकान पर धडल्ले से बिक रही थोक बंद शराब जिम्मेदार मौन।

आचार संहिता का खुला उल्लंघन शराब दूकान पर धडल्ले से बिक रही थोक बंद शराब जिम्मेदार मौन।

सेल्समैन दे रहा थोक मे शराब की पेटियां ।

मामला आलिराजपूर जिला मुख्यालय की विदेशी शराब दूकान का।

पूरे जिले की शराब दूकानो पर बिक रही है थोक मे शराब।

आलिराजपूर से मनीष अरोडा की रिपोर्ट ।

मध्य प्रदेश जिला आलिराजपूर ÷लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश मे आदर्श आचार संहिता लागू है।मगर प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले आलिराजपूर मै आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उडाई जा रही है । जिला कलेक्टर के निर्देश के बावजूद जिले की शराब दूकान पर थोक बदं शराब सप्लाई की जा रही है ।मगर जिम्मेदार सब कूछ देखकर भी अंजान है। दरअसल मामला आलिराजपूर जिला मुख्यालय की विदेशी शराब दूकान का है जहाँ सेल्समैन के द्वारा नियमों को ताक में रखकर शराब दूकान से ग्राहको को थोक मे शराब दी जा रही है जबकी नियम के अनूसार आचार संहिता लागू होने के कारण शराब दूकान से ग्राहको को 1पेटी शराब या चार बोटल देने का प्रावधान है।मगर शराब दूकान पर ठेकेदार को खूश करने के लिए सेल्समैन आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर मनमाने तरीके से शराब बेच रहे हैं । आपको बता दे की जिले की शराब दूकान पर खूले आम आम जनता को लूटा भी जा रहा है।मनमाने रेट पर शराब बेची जा रही है।जबकी आबकारी विभाग के अनूसार 20,प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढा कर शराब बेच सकते है मगर शराब ठेकेदार ओर सेल्समैन के द्वारा 50प्रतिशत भाव बढाकर गरीब आदिवासी लोगों को लूट रहे हैं ।जिसे देखने वाला कोई नहीं है ।यहाँ जिम्मेदार सब कूछ देखकर भी अंजान है ।सिर्फ जिले मे छोटे मध्यम वर्ग के लोगो से शराब पकड़कर आबकारी विभाग अपने कार्य की इतिश्री कर लेता है। मगर बडे शराब माफिया ओ को खूला छोड देते है।अभी तक आबकारी विभाग के द्वारा छोटे दुकानदारों पर शराब पकड़कर कार्यवाही की है ।जबकी शराब दूकान से बडी मात्रा में शराब परिवहन किया जा रहा है । पुलिस विभाग जरूर जिले मे बेधड़क लाखों की अवैध शराब पकड रही है मगर आबकारी विभाग के सरंक्षण मे शराब माफिया गूजरात तक शराब को पहूंचा रहे हैं । जब इस सबंध मे जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी से बात करना चाही तो उन्होंने काम की व्यस्तताएं बता कर मामले से पल्ला झाड़ लिया।यहाँ इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आबकारी विभाग ओर शराब ठेकेदार दोनों की मिलींभगत से आचार संहिता का खुला उल्लंघन शराब दूकान पर कर धडल्ले से थोक में शराब बिकवाई जा रही है । अब देखना होगा की जिम्मेदार के द्वाराकब कार्यवाही की जायेगी ।

103 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post