March 29, 2024 2:08 am

swatantraindialive7

निर्वाचन आयोग ने हमारे अधिकारों का रखा ध्यान दी हमें सुविधा किया हमारा सम्मान

निर्वाचन आयोग ने हमारे अधिकारों का रखा ध्यान
दी हमें सुविधा किया हमारा सम्मान
——

मध्य प्रदेश जिला सीधी निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं की सराहना करते हुये सीधी ज़िले के नेबुहा पश्चिम मतदान केंद्र की 34 वर्षीय दिव्यांग मतदाता आशा कुशवाहा ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने हमारे अधिकारों का ध्यान रखते हुये हमें अपने मताधिकार के प्रयोग के लिये न केवल हमें सुविधाएँ दी हैं बल्कि हमारा सम्मान भी किया है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं बुज़ुर्ग मतदाताओं के लिये विशेष सुविधाएँ प्रदान की गयी हैं। उन्हें घर से मतदान केन्द्र पर लाने एवं वापस भेजने के लिए निःशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गयी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रैम्प एवं व्हील चेयर की व्यवस्था रही। उन्हें बिना लाइन में लगे सीधे मतदान करने की सुविधा मिली। मतदान केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, छाया, दिव्यांग मित्र सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रही जिसका मतदाताओं ने उपयोग कर सहज ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग द्वारा किये गये प्रयासों से देश के महात्यौहार में सभी दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता रही।

99 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post