April 24, 2024 2:51 pm

swatantraindialive7

झूला घर ने महिला मतदाताओं की राह बनायी आसान, चिन्तामुक्त हो सभी ने किया मतदान

झूला घर ने महिला मतदाताओं की राह बनायी आसान,
चिन्तामुक्त हो सभी ने किया मतदान
———
मध्य प्रदेश जिला सीधी महिला मतदाता जिनके छोटे-छोटे बच्चें हैं, उनकी समस्या को देखते हुये कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशन में प्रत्येक मतदान केंद्र में झूलाघर बनाये गए हैं। झुलाघरों के कारण महिला मतदाताओं की राह आसान हुयी है, उन्होंने आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पास अपने बच्चों को छोड़कर चिंतामुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सीधी ज़िले के आदर्श मतदान केंद्र सोनाख़ाड़ क्रमांक 259 में धात्री मतदाताओं राधा साकेत, रन्नू साकेत, वेलाकाली साकेत ने चिंतामुक़्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने ज़िला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधा की सराहना करते हुये कहा कि इस व्यवस्था से उनके जैसी मतदाताओ को राहत मिली है। बच्चों के लिये झूलाघर में अच्छी व्यवस्था थी जिससे बच्चों ने मौज की और हमने आराम से अपना मतदान किया।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक वर्ग की सुविधा का ख़्याल रखा है जिससे प्रत्येक मतदाता सहज एवं सुगम रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

79 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post