April 20, 2024 7:08 am

swatantraindialive7

*कांग्रेस सरकार आते ही बदली जिले की तस्वीर- रोहित मिश्रा*

*कांग्रेस सरकार आते ही बदली जिले की तस्वीर- रोहित मिश्रा*

मध्य प्रदेश जिला सीधी अब जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में काबिज हो गई तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में द्रुतगति से विकास कार्य अबाध तरीके से चल रहे हैं उसी गति में सीधी शहर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में सरकार पूरी तरह भरसक प्रयास कर रही है आज सीधी मिनी स्मार्ट सिटी के 20% कार्यों को पूर्ण कर चुके हैं पार्किंग स्थल जिला चिकित्सालय सूखा नाला सौंदर्यीकरण चुस्त-दुरुस्त प्रशासन भयमुक्त वातावरण से सीधी लबरेज है और सीधी शहर का आम जनमानस यह कहने लगा है कि सरकार बदलते ही सीधी शहर की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल रही है इसमें सरकार के बतौर प्रतिनिधि के रूप में सीधी कलेक्टर सरकारी योजनाओं को जमीन में उतार रहे हैं कुछ छुटपुट समस्याओं के अलावा सीधी शहर का संपूर्ण जनमानस सरकार के विकासवादी रवैया को देखकर काफी खुश हैं अगर यही गति पूरे 5 साल चलती रही तो सीधी की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल जाएगी अब यह कहने वाले की मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद भी सीधी का विकास नहीं हुआ ऐसे लोग पूरी तरह से शांत मुद्रा में बैठे हैं वह किसी तरह से विकासवादी रास्ते पर चलने को तैयार नहीं है बल्कि मौन धारण किए हुए हैं यह कमलनाथ सरकार के द्वारा ही संभव हो सका है अब इस दिशा में कुछ लोगों द्वारा सरकार के प्रयास की प्रशंसा ना करके मुद्दे को विषय अंतरित करने हेतु बड़े गुपचुप तरीके से सरकार के समर्पण को नौकरशाही की ओर मोड़ना शुरू कर दिए हैं जो लोकतंत्र और वैचारिक राजनीति की दिशा में कई बरसों तक एक अरोड़ा के रूप में याद किया जाएगा फिलहाल सीधी अबाध गति से स्मार्ट शहर की ओर गतिमान है। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ग्रामीण एडवोकेट रोहित मिश्रा के द्वारा अपने विचार व्यक्त करने के दौरान कही गई

209 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post