March 28, 2024 2:09 pm

swatantraindialive7

रेत माफियाओं के संरक्षक बनने के बाद एसडीएम भाजपा नेताओं के वाहनों पर रहम आम लोगों पर जुल्मों सितम

रेत माफियाओं के संरक्षक बनने के बाद एसडीएम भाजपा नेताओं के वाहनों पर रहम आम लोगों पर जुल्मों सितम

मध्य प्रदेश जिला सीधी पिछले पंद्रह वर्षो से अवैध उत्खनन के लिए बदनाम हो चुके सीधी जिले मे किस कदर एस डी एम जैसे पद के जिम्मेदार व्यक्ति अपनी नैतिक जिम्मेदारी से विमुख होकर राज्य सरकार को राजस्व का चूना लगाने मे मस्त है इसका खुलासा एसडीएम चुरहट और पत्रकार अंबिकेश सिंह की व्हाट्सप चैटिंग से चल रहा है भाजपा के नेताओ और रेत माफियाओ के गढ चुरहट मे तो लग रहा है जैसे अधिकारी भाजपा के नेताओ की चाटुकारिता और चंद सिक्को की खनक मे अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड चुके है और अवैध उत्खनन का काला कारोबार एसडी एम जैसे अधिकारी निज संरक्षण मे करवा रहे हैं मामला पुलिस चौकी पिपराव थाना रामपुर नैकिन का है जहा अवैध उत्खनन मे लगे भाजपा जिला संगठन मंत्री रामकुमार साहू के दो हाइवा एवं अजय मिश्रा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष का ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन का परिवहन करते पकडे गये थे परंतु एस डीएम चुरहट के द्वारा भाजपा नेताओ के दवाब मे आकर चंद रुपयो के लालच मे उन्हे छोड देना लगभग इसी ओर इशारा कर रहा है कि भाजपा संगठन एवं भाजपा के नेता जिले मे अवैध उत्खनन की काली कमाई मे संलिप्त है साथ ही रेत माफियाओ को इनका बरदहस्त प्राप्त है जिले की अपराधिक गतिविधियों में रेत माफियाओ की कितनी संलिप्तता है पुराने अपराधिक दस्तावेजो को खंगालने से पता चल जाएगा अगर अच्छी तरह से सरकार द्वारा जाच कराई जाय तो एसडीएम साहब की भाजपाईयो पर मेहरबानियो का खुलासा हो जाएगा

*कलेक्टर साहब को धोखा देते जिम्मेदार अधिकारी*

कुछ दिनो पूर्व ही सीधी वर्तमान कलेक्टर अभिषेक सिंह को रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र मे अवैध रेत उत्खनन की जानकारी मिली थी तो कलेक्टर सीधी द्वारा तत्काल अवैध उत्खनन पर नियंत्रण लगाने हेतु राजस्व विभाग से टीम बनाई गई थी जिसमे तीन नायब तससीलदारो चुरहट रामपुर नैकिन एवं हनुमानगढ को इस काले कारोबार को रोकने हेतु टीम बनकर कार्यवाही हेतु जिम्मेदारी दी गई थी परंतु तीनो नायब तहसीलदारो के द्वारा अपनी जिम्मेदारी के विरुद्ध आचरण किया जा रहा है और भाजपा नेताओ के इशारे पर अवैध रेत उत्खनन के ऊपर कार्यवाही के नाम पर कोरमपूर्ती की जा रही है जिसके कारण धडल्ले से अवैध रेत उत्खनन का कार्य चल रहा है

*रेत माफियाओ की मुखबिरी मे लगा पुलिस प्रशासन*

थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत पिपराव खड्डी चौकी एवं रामपुर थाने मे पदस्थ स्टाफ रेत माफियाओ और भाजपा नेताओ के इशारे पर चंद सिक्को के लिए अपना ईमान बेच इस गोरखधंधे की मुखबिरी मे लगा है जब कि आए दिन वरिष्ठ अधिकारियो को जब इन भ्रष्ट पुलिस कर्मियो की शिकायत मिलती है तो इनका तबादला कर दिया जाता है पर इस कारोबार की कमाई के कारण और भाजपा नेताओ के संरक्षण के कारण पुन: उन्ही पुलिस कर्मियों की वापसी हो जाती है और फिर वो सरे आम थाने से लेकर सोन नदी घाट तक रेत माफियाओ की मुखबिरी कर इन दबंग व्यभिचारी अपराधियो का एहसान चुकाते नजर आते हैं

*घडियालो के ऊपर जीवन का संकट*

सीधी जिले की जीवन दायिनी सोन नदी का सीना चीरकर हो रही अवैध रेत निकाशी के कारण आरक्षित सोन घडियाल अभयारंण्य मे पल रहे घडियालो के जीवन पर भी संकट के बादल छाए हुए है उनके प्रजनन के समय एवं उनके रहवास वाले इलाको से रेत उत्खनन के कारण उनकी जान पर बन आई है और भाजपा नेताओ की साठ गाठ से रेतमाफिया अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे है

*भाजपा विधायक के इशारे पर हो रहा अवैध उत्खनन*

जिले मे अवैध उत्खनन की खबरे तो आए दिन आ रही है पर वर्तमान चुरहट के भाजपा विधायक के नाम पर कुछ दलालो का पेशा ही है कि अवैध उत्खनन के कारोबार मे लगे वाहनो एवं लोगो को संरक्षण प्रदान करना और वाहन पकडे जाने पर युद्ध स्तर पर वाहन को बचाने के लिए प्रयास करना और अगर ना हो सके तो विधायक जी के निज सचिव और विधायक जी से वाहन छोडने के लिए फोन करवाना इस तरह के आडियो भी सोसल मीडिया मे छाए हुए हैं जिसके कारण उक्त कारोबार मे विधायक जी की संलिप्तता नजर आती है पर ये जाच का विषय है लेकिन ये कहना गलत नही होगा कि अवैध कारोबारियो को विधायक जी या उनके नाम पर खुला संरक्षण दिया जा रहा हैं

*दलालो का है आतंक*

कुछ वर्षो से थाना रामपुर नैकिन मे पत्रकारिता के नाम पर अवैध रेत के कारोबार की दलाली कर रहे लोगो का डर भी थाना रामपुर नैकिन मे वहा पदस्थ पुलिस कर्मियों के गले की फास है दलालो की बात ना मानने वाले पुलिस कर्मियो को दलालो द्वारा अपने आकाओ के माध्यम से पत्रकारिता की धौस दिखाकर पुलिस कर्मियों का तबादला करवाया जाता रहा है रा फिर वरिष्ठ अधिकारियो से प्रताणित करवाया जाता रहा हैं जिसके कारण यहा आने वाले जादातर पुलिसकर्मी तबादले के डर के कारण उक्त कारोबार मे संलिप्त हो जाते हैं और उन्ही दलालो की हाथ की कठपुतली बन रह जाते हैं

*रंक से राजा बने माफिया और*

कल तक जिनके पास सुबह से लेकर शाम तक भोजन नहीं नसीब होता था वह आज लग्जरी कार से चल रहे हैं और ट्रैक्टर हाईवा रखकर अवैध रेत की तस्करी करते हैं एवं आलीशान होटलों में पार्टी मनाते हैं रेत की कमाई से चल रहा है पूरा खर्च अगर प्रशासन द्वारा इनकी जांच कराई जाए तो कई अन्य शहरों में आलीशान बंगले एवं स्टोन क्रेशर भी डाली गई है जो की रेत की कमाई पूरा व्यापार करते हैं।।

125 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post