March 28, 2024 8:12 pm

swatantraindialive7

चुरहट के तत्कालीन एसडीएम एवं रामपुर नैकिन जनपद के प्रभारी सीईओ पी.आर. पडवार सहित पांच अधिकारियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

चुरहट के तत्कालीन एसडीएम एवं रामपुर नैकिन जनपद के प्रभारी सीईओ पी.आर. पडवार सहित पांच अधिकारियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

मध्य प्रदेश जिला सीधी के अंतर्गत रामपुर नैकिन थाने में तत्कालीन चुरहट एसडीएम एवं रामपुर नैकिन जनपद के प्रभारी सी ई ओ पी.आर पडवार सहित दो जिला शिक्षा अधिकारियों एवं तीन अन्य अधिकारियों के ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है आपको बताते चलें संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 में फर्जी नियुक्ति का मामला है। जिन अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है उनका नाम कुछ इस प्रकार से है तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी रायसिंह एवं रमाशंकर मिश्रा शामिल एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामपुर नैकिन मानसिंह उइके व तत्कालीन लेखपाल बीईओ कार्यालय रामपुर नैकिन कुमुद कुमार शुक्ला के ऊपर इन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है 420,467,468,471,409 एवं 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है बताया गया है कि रामपुर नैकिन जनपद पंचायत में 2011 में फर्जी तरीके से 4 अभ्यर्थियों को संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 में भर्ती के मामले में कमिश्नर न्यायालय रीवा के फैसले के बाद जारी आदेश के तहत एसडीएम चुरहट राजेश मेहता ने दर्ज कराया मामला

173 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post