April 23, 2024 2:29 pm

swatantraindialive7

*एम शिक्षा मित्र आदेश का सिंगरौली जिले मे आदेश के प्रति जमकर हुआ विरोध*

*एम शिक्षा मित्र आदेश का सिंगरौली जिले मे आदेश के प्रति जमकर हुआ विरोध*

मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली आज सिंगरौली जिले में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के अधिकांश विद्यालयों में एम शिक्षा मित्र आदेश का सिंगरौली जिले मे आदेश की प्रति जमकर विरोध किया गया ।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ सिंगरौली जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पनाडिया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की 8जुलाई को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली द्वारा आदेश एम शिक्षा मित्र सम्बंधी जिसमे सिंगरौली जिले के शिक्षक अध्यापक एप के माध्यम से अपनी उपस्तिथि दर्ज करेंगे यह आदेश पूर्णत:तानाशाही को दर्शाता है आदेश का हम स्वागत करते जब मध्यप्रदेश के समस्त विभागों में एक साथ लागू होती । सरकार के वचन पत्र मे स्पस्ट उल्लेख है की इस प्रकार की कोई व्यवस्था लागू नही की जायेगी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली ने मनमानी तौर पर आदेश जारी किया जिसका आजाद अध्यापक शिक्षक संघ एवं आम अध्यापक विरोध करता है साथ ही शिक्षा विभाग का कर्मचारी एम शिक्षा मित्र के एप से अपनी उपस्तिथि दर्ज नही करेगा अगर आदेश पर पुन:विचार नही किया गया तो कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी का घेराव किया जायेगा।
आज एम शिक्षा मित्र आदेश का सिंगरौली जिले मे आदेश की प्रति जला कर विरोध दर्ज कराने में विषेश सहयोग करने वाले आशीष जाट, विजय राठौर, कपिल शर्मा ,महेन्द्र द्विवेदी, बाल्मिक जायसवाल ,राज कुमार सिंह ,इन्द्र पाल सिंह, इन्द्र जीत पटेल, राम कमल शर्मा, धर्मराज पनिका ,प्रमोद तिवारी, अवध लाल बैस ,जी एल पनिका ,मेला सागर पनिका,अखिलेश चतुर्वेदी विनोद जायसवाल, बृजेन्द्र सिंह ,राज करण पटेल,राजेश दुबे ,अतुल दुबे ,राधेश्याम कौरव,संदीप पाटीदार,कपिल शर्मा,गोविंद यादव,पंकज,कमल मण्डलोई, हरि मीना,लाखन सिंह गुर्जर,राजेश सिंह,रामलखन सिंह,पप्पू सोलंकी,विभीषण शाह,सुतीक्षण मुनि दुबे,राजेश शाह,जीत पटेल,नितेश श्रीवास्तव,गंगाराम यादव,महेंद्र यादव,अजय जाधव,मांगीलाल काग,राकेश सिसौदिया,गौरव भावसार,श्रवण बसोर,रावेंद्र सिंह,बद्रीप्रसाद वर्मा,नरेंद्र पाटीदार,शालिग्राम पटेल,आसुतोष शर्मा,हरिओम झा,श्रवण मांझी,सुनील वर्मा सतीश पटेल,बजरंग दांगी,श्रवण बसोर,दुर्गेश पाटीदार,मनीष बैरागी,अर्चना मकोड़े,रविता विश्वकर्मा

125 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post